Explore

Search

June 19, 2025 9:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

भारत-पाक तनातनी के बीच NRI केशव बटाक द्वारा पीएम मोदी को खुला पत्र” भारत PoK को कब्जाये और बलूचियों को बलुचिस्तान दिलाकर पाकिस्तान को सिखाये सबक ” : केशव बटाक

London : 10-05-2025

  • भारत-पाक तनातनी के बीच NRI केशव बटाक द्वारा पीएम मोदी को खुला पत्र
    भारत PoK को कब्जाये और बलूचियों को बलुचिस्तान दिलाकर पाकिस्तान को सिखाये सबक ” : केशव बटाक

  • ♦️ लाहौर तक फहराओ तिरंगा और जमाओ परमानेन्ट कब्जा
    ♦️ आतंक के आका पाकिस्तान की कमर तोड़ना जरूरी : UK प्रेसिडेंट, सैल्यूट तिरंगा
    सैल्यूट तिरंगा के यूके प्रेसिडेंट NRI केशव बटाक ने भारत-पाकिस्तान की तनातनी के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुला पत्र लिख कर पाकिस्तान को कभी ना भुला सकने वाला कड़ा सबक सिखाने की गुजारिश की है। एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में लिखा कि Pok में आतंकी अड्डों पर भारत के एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान LOC पर बेतहाशा फायरिंग कर भारत को उकसा रहा है। भारत पर हमलों से पाकिस्तान ने जता दिया है कि पाक अपने पाले हुए आतंकियों को बचाने के लिए युद्ध झेलने को भी तैयार है। यूके, यू़एसए, फ्रांस, जापान, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा सहित दुनिया भर में बसे भारतीयों की इच्छा है कि पाकिस्तान को ‘ना भूतो ना भविष्यति’ जैसा सबक सिखाना चाहिए। यकीनन
    भारत को पाकिस्तान में आतंकियों के पनाहगाहों को नेस्तनाबूद करने का पूरा हक़ है। पाकिस्तान को आतंकियों के फेवर में भारत के रिहायशी इलाकों पर बमबारी का कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान को इस दुस्साहस का सबक सिखाना जरूरी है। पाकिस्तान को IMF का एक अरब US डॉलर का लोन भी दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान घरेलू और बाहरी दो मोर्चों पर उलझा हुआ है। भारत को रिहाइशी इलाकों में पाकिस्तानी हमले पर पलटवार करते हुए PoK पर परमानेन्ट कब्जा जमा लेना चाहिये। 1971 में भारतीय सेना PoK, पंजाब और सिंध पर कब्जा कर लाहौर पहुँच गई थी। तब भारत ने पाकिस्तान को बख्शा नहीं होता तो आज नौबत यहाँ तक नहीं आती थी। नये भारत को ‘हद तक बर्दाश्त करने’ और ‘अविस्तारवादी’ नीति को मोडिफाई कर लाहौर तक तिरंगा फहरा कर परमानेन्ट कब्जा जमा लेना चाहिए। पाकिस्तान के जुल्म से त्राहिमाम् कर रहे बलूचियों को बलुचिस्तान दिलाने में भारत को मदद करनी चाहिए। भारत को पाक प्रेरित आतंकवाद पर रूस, इजराइल जैसे मित्र राष्ट्रों और फ्रांस, ब्रिटेन, नीदरलैंड और अमेरिका का समर्थन मिल रहा है। भारत को अब पाकिस्तान का गेम कर दुनिया को पाक पोषित आतंक से मुक्ति दिलानी चाहिए। आतंक से त्रस्त अमेरिका और इजराइल ने भी अंत में यही किया। पाक प्रेरित आतंक से दशकों से त्रस्त भारत को अब पाकिस्तान के दो टुकड़े कर उसे ना भूलने वाला सबक सिखाना चाहिए।
    द्वारा
    केशव बटाक,
    कन्वीनर, NRI Group,
    President, Salute Tiranga,
    United Kingdom
admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements