रिटर्निंग ऑफिसर प्रियांशु सिंह ने निर्विरोध चुनी घेलवाड ग्राम पंचायत की सरपंच हिताक्षी पटेल समेत पंचायत सदस्यों को दिया विजेता का सर्टीफिकेट
घेलवाड सरपंच हिताक्षी जिज्ञेशभाई पटेल ने घेलवाड की जनता का माना आभार
दमण। संघ प्रदेश दमण जिले की घेलवाड ग्राम पंचायत ने दूसरी बार निर्विरोध पंचायत बनकर इतिहास रच दिया है। घेलवाड की जनता ने अनूठा इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार घेलवाड ग्राम पंचायत की पूरी टीम को निर्विरोध चुना है। सरपंच से लेकर सभी वार्ड पंचों में महिलाओं का निर्विरोध चुनाव हुआ है। जो महिला सशक्तिकरण का जीता-जगता उदाहरण है। जिससे पूरे घेलवाड क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल बना हुआ है।
लगातार दूसरी बार निर्विरोध चुनी घेलवाड ग्राम पंचायत की सरपंच हिताक्षी जिज्ञेशभाई पटेल समेत महिला पंचायत सदस्यों को रिटर्निंग ऑफिसर प्रियांशु सिंह ने विजेता का सर्टीफिकेट दिया। इसके लिए घेलवाड ग्राम पंचायत की सरपंच हिताक्षी जिज्ञेशभाई पटेल ने सभी घेलवाड की जनता का आभार व्यक्त किया है।
…………..
घेलवाड की जनता ने आपसी समरसता, भाईचारे और सहयोग की भावना को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से अपने जनप्रतिनिधियों का चयन किया। यह कदम न केवल घेलवाड ग्राम पंचायत की एकता को दर्शाता है बल्कि अभिनव पहल है।
…………..
घेलवाड की जनता ने आपसी एकता बनाए रखने और विकास कार्य सुचारू रुप से हो सके, इसके लिए सरपंच और पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुनाव किया गया है।


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877








