London . 04-10-2025
- एनआरआई केशव बटाक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
” NRIs & OCIs को ‘इमीग्रेशन मुक्त भारत आगमन’ एवं विदेशी यात्रियों को ‘ई-अराइवल कार्ड’ सुविधा हेतु पीएम मोदी जी का आभार ” : NRI केशव बटाक
🔺 विदेशी यात्रियों का इमीग्रेशन पेपरलेस होने से लाइन में लगने का झंझट खत्म होने से समय और ऊर्जा की होगी बचत
🔺 भारत यात्रा के 72 घंटे पहले विदेशी यात्री https://Boi.gov.in) और https://indianvisaonline. gov.in/ तथा ‘Indian Visa Su-Swagatam’ मोबाइल App पर डिसइम्बार्केशन कार्ड हेतु एप्लाई करे : कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप NRI Group के कन्वीनर एनआरआई केशव बटाक ने OCIs को पहले ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) और अब ‘डिसइम्बार्केशन (आगमन) कार्ड के डिजिटलीकरण’ प्रक्रिया में NRIs, OCIs को छूट देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की है। एनआरआई ग्रुप के कन्वीनर केशव बटाक ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर पहली अक्टूबर 2025 से भारतीय एयरपोर्टों पर विदेशी नागरिकों की इमीग्रेशन प्रकिया के ‘डिसइम्बार्केशन कार्ड डिजिटलीकरण ( DCD) ‘ पर उन्हें धन्यवाद दिया है। NRI केशव बटाक ने विदेशी यात्रियों की इमीग्रेशन प्रकिया को डिसइम्बार्केशन कार्ड के अमल से पेपरलेस बनाने पर खुशी व्यक्त की है। एनआरआई केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से पीएम मोदी को भेजे पत्र में डिसइम्बार्केशन कार्ड सिस्टम से इमीग्रेशन प्रकिया में विदेशी यात्रियों को लाइन में लगने और फॉर्म भरने की झंझट से मुक्ति मिलने पर प्रसन्नता जताई है। एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर NRI केशव बटाक ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में लिखा कि डिसइम्बार्केशन कार्ड से विदेशी यात्रियों का वक्त, ऊर्जा बचेगी। विदेशियों को भारत आगमन में मजा आएगा। एनआरआई केशव बटाक ने OCIs को भारत आने पर उन्हें भारतीय नागरिकों के समान इमीग्रेशन प्रकिया से छूट देने पर खुशी जतायी। उन्होंने कहा कि पहले 2024 में FTI-TTP में और अब डिसइम्बार्केशन कार्ड में मिली छूट OCIs को डबल बोनस है। मेरे यूके, यूएस, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, रशिया के मित्रों ने भारतीय एयरपोर्टों पर FTI-TTP के ‘झटपट इमीग्रेशन’ का सुखद अनुभव मुझसे बयां किया। यूके, यूएस, कनाडा आदि देशों से भारत आने वाले भारतीयों और OCIs को एयरपोर्टों पर समान रूप से डिसइम्बार्केशन कार्ड प्रक्रिया से छूट मिलने से हर्ष है। NRI केशव बटाक ने डिसइम्बार्केशन कार्ड पर तुरंत अमल सुनिश्चित कराने हेतु इंडियन हाई कमीशनर विक्रम दोरईस्वामी की सराहना की। एनआरआई केशव बटाक ने भारत आने के इच्छुक विदेशी यात्रियों को यात्रा के 72 घंटे पहले BOB की वेबसाइट (https://Boi.gov.in) और भारतीय वीजा वेबसाइट ( https://indianvisaonline. gov.in/) तथा ‘Indian Visa Su-Swagatam’ मोबाइल App पर ऑनलाइन डिसइम्बार्केशन कार्ड भरना जरूरी बताया है। NRI केशव बटाक ने भारत को छोड़ यूके सहित दुनिया भर में रहने वाले विदेशियों को भारत यात्रा के 72 घंटे पहले उपरोक्त वेबसाइट व ऐप पर डिसइम्बार्केशन कार्ड भर कर ही भारत यात्रा पर निकलने का अनुरोध किया है।
द्वारा
NRI Keshav Batak,
Convener, NRI Group,
President, Salute Tiranga
United Kingdom.





Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877