संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव एवं लक्षद्वीप
के माननीय प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल ने द अवॉर्ड
गैलरी का किया उद्घाटन
दमण के विद्युत भवन स्थित द अवॉर्ड गैलरी में संघ प्रदेश थ्रीडी को
केन्द्र सरकार की तरफ से उत्कृष्ट कायार् के लिए मिले अवॉडार् को
किया गया है प्रदर्शित
संघ प्रदेश थ्रीडी को 60 महीने में 71 अवॉर्ड जनता के सहयोग और
प्रशासनिक अधिकारियों की कडी मेहनत का परिणाम, सभी को
अभिनंदन माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी
संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव एवं लक्षद्वीप के माननीय
प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी ने द अवॉर्ड गैलरी का उद्घाटन किया।
पिछले पांच सालों में केन्द्र सरकार की ओर से संघ प्रदेश थ्रीडी को मिले
सभी अवॉडार्ें को प्रदर्शनी के रुप में प्रस्तुत करते हुए विद्युत भवन के
फर्स्ट फ्लोर पर अवॉर्ड गैलरी बनायी गयी है। जिसमें अबतक मिले सारे
अवॉडार्ें को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही साथ प्रशासन ने
जनकिओस्क भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से एक क्लिक से कौन
सा अवॉर्ड कब जीता है इसकी पूरी जानकारी तुरंत मिल जायेगी। आज
उद्घाटन अवसर पर माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी ने कहा कि
60 महीने में 71 अवॉर्ड इस संघ प्रदेश थ्रीडी को प्राप्त होना बहुत ही
बडी उपलब्धि है। प्रशासक श्री ने कहा कि जनता के सहयोग और
प्रशासनिक अधिकारियों की कडी मेहनत का यह परिणाम है। माननीय
प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी ने सभी को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।
आज के इस कार्यक्रम में सांसद श्री लालूभाई पटेल, प्रशासक श्री के
सलाहकार ए. के. सिंह, डीआईजीपी विक्रमजीत सिंह, वित्त सचिव
गौरव सिंह राजावत, स्वास्थ्य सचिव डॉ. ए. मुथम्मा, समाज कल्याण
सचिव पूजा जैन, पर्यटन सचिव तपस्या राघव, कलेक्टर डॉ. राकेश
मिन्हास, एसपी अमित शर्मा एवं शरद दराडे, सहित काउंसिलरों,
जिला पंचायत सदस्यों, दानिक्स एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति
रही


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877