Explore

Search

November 21, 2024 1:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दादरा नगर हवेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यात्रा के दौरान स्वागत कि सुची से कुछ समाज के वर्ग को जान बुझकर दुर रखा गया : प्रभु टोकिया (कांग्रेस नेता)

दादरा नगर हवेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यात्रा के दौरान स्वागत कि सुची से कुछ समाज के वर्ग को जान बुझकर दुर रखा गया : प्रभु टोकिया (कांग्रेस नेता)


• दादरा नगर हवेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यात्रा के दौरान स्वागत कि सुची से कुछ समाज के वर्ग को जान बुझकर दुर रखा गया.प्रशासनिक अधिकारीयों कि दिखी बेदरकारी और भेदभाव कि नीती : प्रभु टोकिया (कांग्रेस नेता)
• प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन,भाजपा,जिला पंचायत,नगर पालिका और गृप ग्राम पंचायत द्वारा जनता को सभा में लाने कि तमाम कोशिस के बावजुद भी मोदी जी कि सभा में ग्रामीण व स्थानिय समाज सिर्फ 15/20% जनता ही पहुची.सभा में दिखी खाली कुर्सिया.
• प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सांसद,जिला पंचायत प्रमुख और नगर पालिका प्रमुख मंच पर एक साथ परंतु इन सब प्रतिनिधीयों द्वारा प्रदेश कि समस्या और जनता कि मन कि बात प्रधान मंत्री समक्ष रजुआत नही कि यह दुर्भाग्यपुर्ण.
बीजेपी बाता करती है अखंड भारत कि परंतु दादरा नगर हवेली प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में जाती और धर्म का दिखा भेदभाव.वीवीआईपी यात्रा के दौरान विभिन्न समाज कि स्वागत कि सुची में प्रशासन प्रोटॉकल ओफिसर द्वारा सबसे पहले पाटीदार को प्रथम क्रम में रखा गया, हालाकी पाटीदार समाज यहा ना के बरबार है. दुसरे क्रम पर वारली समाज को रखा गया,हालाकी यह भी बिल्कुल गलत है क्योंकि यहा पर आदिवासी समुदाय कि 7 ज्ञाति है. वारली कि जगह पर आदिवासी समाज लिखना चाहीये था. परंतु प्रशानिक अधिकारीयों कि दिखी लापरवाही या फिर जानबुजकर एसा किया गया ? जब प्रधान मंत्री जी के स्वागत सभी समाज द्वारा करवाना था तो सभी समाज के प्रतिनिधीयों से करवाना था. प्रशासन द्वारा जारी कि गई सुची से ख्रिस्ती समाज,राजपुत समाज, मुस्लिम, पारसी समाज,रोहीत समाज,माह्यावंसी समाज,मराठी समाज,कापडी समाज,भंडारी समाज, उत्तर प्रदेश और बिहार वासी समाज का स्वागत कि सुची में नाम नही था. ये सभी समाज को स्वागत से दुर रखा गया यह बहुत ही निंदनीय और दुरभाग्यपुर्ण है. सरकारी बाबुओं कि चाटूकारिया देखो प्रशासक प्रफुल पटेल को खुश करने के लिये सुची में प्रथम क्रम में सौराष्ट्रा पाटीदार समाज का नाम लिखा गया जो कि हमारे प्रदेश में यह समाज ना के बराबर है. प्रधानमंत्री के कार्यक्र्म को सफल करने के लिये सरकारी मसीनरी के साथ साथ,भाजपा,जिला पंचायत,नगर पालिका और गृप ग्राम पंचायत द्वारा जनता को सभा में लाने कि तमाम कोशिस के बावजुद भी ग्रामीण व स्थानिय समाज बहुत काम आये इसे पता चलता है जनता में प्रशासन कि नितीयों को लेकर बहुत नाराजगी है. इसी वजह से सभा में दिखी खाली कुर्सिया. दा.न.ह और दमन जैसे छोटे विस्तार में मेडीकल कोलेज आने से स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा सुधार होगा.एज्युकेशन क्षेत्र में लो कोलेज,डिग्री कोलेज आई है. उसके लिये प्रधान मंत्री और प्रशासक महोदय का आभर. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सांसद,जिला पंचायत प्रमुख और नगर पालिका प्रमुख मंच पर बेठे थे और स्वागत भी किया. परंतु प्रदेश कि समस्या और जनता कि मन कि बात जैसे कि पी.डब्ल्यु.डी विभाग से और एज्युकेश विभाग द्वारा सेक्डों शिक्षक को नोकरी से निकाल दिया,सेलेरी कम कर दी गई, 2 अग्स्त कि छुट्टी,अनुसुची-5/6ठवी घोषित करना,स्थानिय स्वराज संस्थाओं के पावर,रोडो कि हालत,आरक्षण और एसे अनेक सम्स्या से मां.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समक्ष रजुआत नही किया यह बहुत दुर्भाग्यपुर्ण. प्रधानमंत्री के इस दौरे से आम जनता के कोई सम्स्याओं का निराकरण नही हुवा.इस लिये प्रधानमंत्री के इस यात्रा से 2024 में भाजपा को ज्यादा फायदा नही मीलेगा.क्योंकि भाजपाई नेताओं में कही खुशी तो कही गम दिखा.
प्रभु टोकिया,(कांग्रेस नेता)

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग