टीबी उन्मूलन की दिशा में महत्त्वपूर्ण प्रगति एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दादरा एवुम नागर हवेली दमण एवं
दीव संघप्रदेश को प्राप्त हुआ प्रथम पुरस्कार.
दमण.
माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व एवं अनुभवी मार्गदर्शन में दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं
दीव के टीबी विभाग द्वारा अपने कड़े एवं अनवरत प्रयासों से प्रदेश के टीबी रोगियों की संख्या में लगातार कमी लाई
गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल,
2023 तक किया गया. ईसके लिये देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश को ईसे लागू करने का निर्देश दीया
गया था.
माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में इस अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में अभियान
चलाया गया.
एबी-एचडब्ल्यूसी के जलग्रहण क्षेत्र में कमजोर व्यक्तियों की पहचान, टीबी स्क्रीनिंग के कार्यान्वयन, संपर्क ट्रेसिंग
और टीबी उपचार से गुजरने वाले लोगों के लिए अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित विभिन्न गतिविधियां शुरू की
गईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार विभिन्न माणको के आधार पर देश भर में किये गये इस अभियान का मूल्यांकन किया गया और
एक विशेष रिपोर्ट सारे राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश को भेजा गया। इस रिपोर्ट के आधार पर हमारे संघ प्रदेश दादरा
नगर हवेली और दमन दीव को केंद्र शासित प्रदेश की श्रेणी में सर्वप्रथम घोषित किया गया है। इतना ही नहीं संघ
प्रदेश दादरा नगर हवेली का मुल्यांकन में सर्वाधिक अंक लाकर सारे राज्य और प्रदेशों की सुचिं में सबसे ऊपर है।
हाल हि मैं भारत के माननीय प्रधान मंत्री द्वारा ‘विश्व टीबी दिवस 2023’ पर ‘टीबी मुक्त पंचायत पहल’ शुरू की गई
है।
टीबी मुक्त भारत की दिशा में एक प्रयास में टीबी मुक्त पंचायत पहल का समर्थन करने के लिए 8 जुलाई, 2022
को पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) और केंद्रीय टीबी प्रभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर
हस्ताक्षर किए गए।
‘टीबी मुक्त पंचायत पहल को टीबी से जुड़ी समस्याओं की सीमा और परिमाण को समझने, उन्हें हल करने की दिशा
में आवश्यक कार्रवाई करने, पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करने और उनके योगदान की सराहना करने के
लिए सशक्त बनाना है। हमारे प्रधान मंत्री का विश्वास है कि अगर हम पंचायत के स्तर से शुरुआत करेंगे तो हमारा
टीबी मुक्त देश का संकल्प पूरा होगा। प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर हमने दादरा और नगर हवेली और दमन और
दीव में इसकी शुरुआत की। इसके अंतरगत हर गांव और पंचायत में ग्राम सभा की जा रही है. जिसमें सभी पंचायत
सदस्यों को इसके बारे में बताया जा रहा है. सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा हर गांव और पंचायत में इसकी
शुरूआत की गई है।
ये सारे प्रयास आने वाले समय में हमारे प्रदेश को टीबी मुक्त करने में निश्चित रूप से कार्य गर साबित होंगे

Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877








