दिलीप नगर डेवलपमेंट एसोसिशन की आयोजित हुई 22वा वाषिर्क सामान्य सभा।
डीडीए चैयरमेन लखमभाई टंडेल ने दिलीप नगर में हुए विकास कार्यो की रखी रूपरेखा। इस वाषिर्क सभा मे डीएमसी प्रेसिडेंट अस्पी दमणिया,
दमन जिला पंचायत प्रेसिडेंट
जाग्रृति पटेल और दमन जिला पंचायत वाईस प्रेसिडेंट बाबु भाई पटेल भी इस मौके पर शामिल हुए।
दिलीप नगर के तेजस्वी विद्यार्थीयो का किया सम्मानीत।दिलीपनगर के 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान |
दिलीप नगर डेवलपमेंट एसोसियन ने 15 जुलाई शनिवार को अपनी 22वा वाषिर्क सामान्य सभा का आयोजन माछी महाजन हॉल में किया। दिलीप नगर महिला मंडल के सदस्यों ने प्रार्थना द्वारा सभा की शुरआत की। डीएमएम की चैयरमेन श्रीमती वैशाली भट्ट ने स्वागत करते हुए अपना भाषण दिया और दिलीप नगर महिला मंडल के द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से विवरण किया.
डीडीए के जनरल सेक्रेटरी कैलाश शर्मा ने पिछले साल का वार्षिक सभा की प्रोशिशिंग रीडिंग किया एवं साथ मे 2022-2023 का बैलेन्स शीट भी प्रस्तुत किया और सामान्य सभा मे सभी सदस्यों की मंजूरी से पारित किया।
डीएमसी प्रेसिडेंट अस्पी दमणिया ने लोगो को अच्छा रोड बनवाने का भरोसा दिलाया और डीडीए की वाषिर्क सभा मे बुलाने के लिए धन्यवाद दिया. दमन जिल्ला पंचायत प्रेसिडेंट जागृतिबेन पटेल ने बच्चो को पुरस्कार देकर प्रोसाहित किया |
डीडीए के चैयरमेन लखम भाई टंडेल द्वारा इन 22 सालो में किये गए काम और दिलीप नगर का विकास करने के लिए किए कामो का विवरण दिया विशेषकर मोक्ष रथ की शुरुआत पिछले साल की। उन्होंने दिलीप नगर ग्राउंड पर होने वाली सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी ओर दिलीप नगर की रोड जल्दी से ही बनाने का प्रयास किया जा रहा है। डीडीए के वाईस चैयरमेन ने भी दिलीप नगर डेवलपमेन्ट के विभिन्न कार्यक्रमो के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को अवगत कराया तथा भागवत कथा का आयोजन के बारे में बताया गया।
हर साल की तरह इस साल भी दिलीप नगर के करीब 54 होनहार विद्यार्थीयो को मैडल, ईनाम और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
सात बहुमुखी प्रतिभावान बच्चों को सर्टिफिकेट,ईनाम ओर विशेष ट्रॉफी दी गई।
दिलिप नगर के 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के 7 बुजुर्गों का भी शॉल पहना कर और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया।
इस मौके पर दिलिप नगर के चैयरमेन लखम भाई टंडेल,वाईस चैयरमेन हरीश टंडेल,वाईस चेयरमैन प्रकाश टंडेल, जनरल सेक्रेटरी कैलाश शर्मा, ट्रेजर अनोज टंडेल, जॉइंट ट्रेजर सुधीर पटेल, जॉइंट सेक्रेटरी अल्पेश उपाध्याय,उमेश मित्तल, दिनेश मित्तल, ईश्वर टंडेल , हरीश टंडेल ,राजेश राठौड़, ब्रिजेश ठक्कर, नीलेश टंडेल, खुश्मन ढीमर और महिला मंडल की चैयरमेन वैशाली भट्ट के साथ
वाईस चेयरमैन निर्मला माछी,जनरल सेक्रेटरी रश्मी शर्मा,जॉइंट सेक्रेटरी प्राजक्ति टंडेल, ट्रेजर जागृती टंडेल, जॉइन्ट ट्रेजर बीनाबेन, प्रमिला सोलकी , भारती पटेल , राखी उपाध्याय, प्रिती पटेल,पारुल टंगल मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का पूरा संचालन जनरल सेक्रेटरी रश्मि शर्मा ने किया। इस मौके पर दिलीप नगर के भारी तादाद में भाई, बहन और बच्चे उपस्थित रहे। प्रोग्राम के बाद भोजन की भी व्यवस्था रखी गई थी।

Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877








