Daman: 4th डिसेम्बर के दिन श्रीजगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थान दुनेठा दमण द्वारा पुर्णिमा उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया।
Daman : શ્રી जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थान Dunetha Daman के अध्यक्ष सुश्री अंजलि नंदा के मार्गदर्शन तथा सहयोग द्वारा दस से अधिक सालों से हर पूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है 4 दिसम्बर मागशर पूर्णिमा के दिन सनातन धर्म प्रेमी श्री सुरेशभाई ओड तथा श्रीमती कपीलाबेन ओड के द्वारा महा प्रसाद की व्यवस्था की गई थी तथा श्रीजगन्नाथ भगवान की पुजा अर्चना बडी भक्ती भाव से की गई थी।
मंदिर परिसर मे गुंडीचा मंदिर के सनातन धर्म प्रेमीओने भजन कीर्तन बडे उत्साह से कीये गये थे ।
पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रात को एक पखी उड़ते हुए आया और एक दीवार पर बैठा उपस्थित बच्चों ने शोर किया तो वह उड़ते हुए फिर बैठा दीवार के पास बानाना ट्री पर बाद मे वह भजन कीर्तन के बाद कंही उड़ गया l
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः🙏
श्री जगन्नाथ चरण कमलेभ्यो नमो नमः🙏
ॐ अनन्ताय नम:🙏ॐअच्युताय नम:🙏ॐ गोविन्दाय नम:🙏
भगवद गीता: अध्याय 10, श्लोक 3
यो मामजमनादिं च वेत्ति लोकमहेश्वरम् |
असममुढ: स मर्त्येषु सर्वपापै: प्रमुच्यते || 3||
जो लोग मुझे अजन्मा और अनादि तथा ब्रह्माण्ड के परम प्रभु के रूप में जानते हैं, वे सभी मनुष्यों में मोह से मुक्त हैं और समस्त बुराइयों से मुक्त हैं। : सुश्री अंजलि जगन्नाथ बहन
