दमण भाजपा जिला अध्यक्ष अस्पी दमणिया ने vaidik dental college avam श्री वाडी फलिया मित्र मंडल में विघ्नहर्ता के किये दर्शन
- प्रदेशवासियों के लिये अच्छे स्वास्थ्य और सुख शन्ति एवं समृद्धि की कामना की।
दमन। आज दमण जिला अध्यक्ष एव डीएमसी वार्ड नं 7 के कौंसिलर श्री अस्पी दमणीया ने श्री vaidik dental college ke students aur staff ke sath ganpatiji ka visergen kiya aur वाडी फलिया मित्र मंडल मे डिएमसी कौंसिलर चांदोक जस्विंदर रंजीतसिंह, एवं श्री वाडी फलिया मित्र मंडल के सदस्यो के विराजमान विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया साथ ही विघ्नहर्ता से प्राथन की के दानह एवं दमण दीव प्रदेशवासीयो के लिये अच्छे स्वास्थ्य और सुख शन्ति एवं समृद्धि की कामना की।
अस्पी दमणीया
दमण जिला अध्यक्ष,भाजपा
