Explore

Search

August 30, 2025 6:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

કેતન પટેલ પ્રમુખ ए ભારતીય રાષ્ટ્રીય કોંગ્રેસપ્રદેશ કોંગ્રેસ સમિતિ, દમણ અને દીવ દ્વારા ૨૫/૦૮/૨૦૨૫ ના રોજ પ્રફુલભાઈ પટેલને પત્ર લખ્યો છે દમણ જિલ્લાને મહાનગર પાલિકામાં અપગ્રેડ કરવાનો પ્રસ્તાવ

Advertisements

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! “श्रीकृष्ण सुदामा का हास परिहास” – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 65!!- भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! “श्रीकृष्ण सुदामा का हास परिहास” – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 65!!- भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्

!! “श्रीकृष्ण सुदामा का हास परिहास” – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 65!!

भाग 2

मैं द्वारिकानाथ की इक्यावनवी धर्मपत्नी , सुदामा अब इतना थक गए हैं की “सौभाग्यवती भवः” भी पूरा नही बोला जा रहा । बस अब तो भवः , भवः ही कहते हैं ।

मैं द्वारिकानाथ की पाँचसौवीं धर्मपत्नी , सुदामा के पसीने आ गए हैं । उन्हें अब घबराहट होने लगी है ।

अब तो बस श्रीकृष्ण पत्नियाँ अपना परिचय दे रही हैं , सुदामा सुन रहे हैं बस , कोई आशीर्वाद नही , पंक्ति खतम होने का नाम ही नही ले रही । आती जा रही हैं श्रीकृष्णपत्नियाँ, बस आती ही जा रही हैं ।

अब तो सुदामा से रहा नही गया , श्रीकृष्ण को इशारे से कहा इधर आ , श्रीकृष्ण ने भी हंसते हुए इशारे से ही कहा आशीर्वाद दो ।

थक गया हूँ यार ! श्रीकृष्ण से सुदामा ने ये बात भी इशारे में ही बोली थी ।

श्रीकृष्ण सुदामा के निकट आए ।

कान ला ! सुदामा ने कहा । श्रीकृष्ण ने अपने कान सुदामा के निकट किया ।

अभी और कितनी लम्बी कतार है ? सुदामा धीरे से बोले ।

श्रीकृष्ण खूब हंसे , अभी तो एक सहस्र ही हुये हैं सुदामा ।

“सब अपनी हैं” सुदामा धीरे से फिर पूछते हैं ।

और क्या सुदामा ! श्रीकृष्ण गम्भीर होने का स्वाँग करते हुए बोले ।

नही , मैं सोच रहा था कि………सुदामा चुप हो गए । वैसे कितनी हैं ? सुदामा फिर पूछते हैं ।

कौन तुम्हारी भाभी ?

नही , भाभी कहाँ , भाभियाँ , सुदामा ये कहते हुए खिलखिला उठे , वो अपनी हंसी रोक न पाए ।

सोलह हजार एक सौ आठ , श्रीकृष्ण ने भी सहजता के साथ उत्तर दिया ।

“अड़ोस पड़ोस की तो नही हैं “। क्या सुदामा ?

नही , कुछ नही । सुदामा बोले देख यार ! मैं थक गया हूँ , अब मेरा हाथ उठ ही नही रहा , थक गया हूँ ना ।

कोई बात नही सुदामा ! बस चरण छुवा लो । सोलह हजार मेरे पाँव छुएँगे ? सुदामा ने कहा भाई ! घिस जाएँगे मेरे पाँव तो । और मैं तब तक बैठ भी तो नही सकता ना ।

श्रीकृष्ण विनोद का कोई प्रसंग आज छोड़ना नही चाहते , और सखा से विनोद नही तो फिर किससे करेंगे ।

देखो सुदामा ! मेरी इन रानियों को तो देखो , तुम्हारा आशीर्वाद पाने के लिए ये कितनी लालायित हैं , तुम्हें कृपण नही होना चाहिए , खुल कर दो आशीर्वाद । श्रीकृष्ण मन ही मन हंसते हुए सुदामा को बोले थे ।

लम्बी साँस ली सुदामा ने , क्या करें अब श्रीकृष्ण भी तो नही मान रहा ।

तभी , सुदामा को एक उपाय सूझा ,

कृष्ण ! ज़ोर से नाम पुकारा था ।

हाँ , श्रीकृष्ण सुदामा से पूछने लगे , रानियाँ जहाँ खड़ी थीं वहीं खड़ी हो गयीं ।

सुनो कृष्ण ! शास्त्र में नियम है कि पति को अगर आशीर्वाद दे दिया जाए तो पत्नियों को भी प्राप्त हो जाता है ।

तो ? श्रीकृष्ण ने पूछा ।

तो ये , कहते हुए सिंहासन से सुदामा उठे और अपने पाँवों में श्रीकृष्ण को झुकाते हुए बोले ,

“चिरायुरस्तु”। मेरे मित्र ! तुझे लम्बी आयु मिले , मेरी आयु तुम्हें लग जाए ।

ये कहते हुए सुदामा ने श्रीकृष्ण के मस्तक में अपने हाथ रख दिए थे ।

कृष्ण ! अब मेरी सभी भाभियों को भी आशीर्वाद मिल गया , श्रीकृष्ण से हंसते हुए सुदामा ने कहा ….तो श्रीकृष्ण सजल नयन से बोले , तुम्हें मित्र के रूप में पाकर ये द्वारिकाधीश भी आज धन्य हो गया है । श्रीकृष्ण गदगद हैं ।

शेष चरित्र कल-

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements