London.. 28-06-23
भारतीयों! UCC पर ‘रायशुमारी’ स्वर्ण अवसर, भेजो राय!! UCC सीधे संसद से लागू करते तो बेहतर : केशव बटाक
भारत के लिए ‘एक देश, एक कानून’ की वर्षों से मांग कर रहे प्रख्यात अनिवासी भारतीय केशव बटाक ने ‘युनिफॉर्म सिविल कोड’ (UCC) पर मोदी सरकार के स्टैण्ड पर संतोष जताया है। एनआरआई ग्रुप, लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि मोदी सरकार ‘UCC बिल’ को सीधे संसद से पारित करवा सकती थी। विधि आयोग की ‘रायशुमारी प्रक्रिया’ की ख़ास अनिवार्यता नहीं थी। भारत के बहुसंख्यक लोगों की राय ‘समान नागरिक कानून’ के पक्ष में है। विधि आयोग की ‘रायशुमारी ‘ को ढ़ंग से ‘प्रचारित’ करते तो बहुसंख्यक भारतीयों को राय देने का मौका मिलता। ‘रायशुमारी’ का जो भी ‘हश्र’ हो पर इससे UCC की ‘तलब’ बढ़ी है। हम करोड़ों भारतवंशी लोग भारत में ‘एक समान कानून’ की राह निहार रहे हैं। ‘रायशुमारी’ सुनहरा अवसर है। सभी भारतीयों को UCC के पक्ष में विधि आयोग को membersecretary-ici@gov.in
पर अपनी राय (14-07-23 के पहले) भेज देनी चाहिए। यूके में भारत हितों के प्रबल पैरोकार केशव बटाक ने कहा कि मोदी सरकार पर भारतीयों का अटल विश्वास है। मोदी सरकार देर सबेर ही सही UCC लागू करेगी। मोदी सरकार को इसके सिवाय कोई चारा नहीं है।
लि.
NRI Group,
London-UK
