धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
शिकायतकर्ता ने बताया की शौकत अनवर मिठानी राणा स्ट्रीट मे एक बिल्डिंग का निर्माण कर रहा था इस बिल्डींग मे उन्होने साल 2013 मे एक फ्लेट बूक करवाया था जिसके उन्होने 1000000/- रुपए नगद दिये थे वह रुपए देने के बारे मे शौकत अनवर मिठानी द्वारा उनकी हस्ताक्षर वाली एक पर्ची शिकायतकर्ता को दी थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कई बार शौकत अनवर मिठानी को फ्लेट के बारे मे पूछा लेकीन वह शिकायतकर्ता को जूठा दिलासा देकर फ्लेट के बारे मे टालता रहा और जब शिकायतकर्ता ने इस महीने मे भी फ्लेट के बारे मे पूछा तो उसने उसे धमकी देकर कहा की बाद मे देखा जायेगा। इस शिकायत के संदर्भ मे पुलिस ने अपराध 420, 506 IPC में दर्ज भी किया है।
इस अपराध में शौकत अनवर मिठानी नानी दमण को गिरफतार भी किया है। परंतु कोर्ट से उसे जमानात शर्तों के साथ मिल गई है!
