Explore

Search

July 1, 2025 3:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रथ यात्रा, जो कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा के रूप में प्रसिद्ध है, हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस यात्रा के दौरान विशेष रूप से 5वें दिन लक्ष्मी जी का भगवान जगन्नाथ से मिलने का महत्त्व है। : अंजली नंदा

“ध्यान एवं चिंतन” एक महत्वपूर्ण विषय है जो मानसिक शांति, आत्म-जागरूकता और व्यक्तिगत विकास से संबंधित है। ध्यान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति अपने मन को एकाग्र करता है : अंजलि नंदा

जिस सदस्य पर बकाया है वह सोसायटी की बैठक में शामिल नहीं हो सकेगा, शिकायतों पर सुनवाई नहीं होगी। जिस सदस्य पर 3 महीने से अधिक का भारण-बकाया है, उसे सोसायटी में डिफॉल्टर माना जाएगा: सुप्रीम कोर्ट। बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजीकृत सोसायटियों पर लागू होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Advertisements

दमण में कोस्टल हाइवे और राष्ट्रीय राजमार्ग दीव के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सांसद उमेश पटेल ने आवेदन पत्र दिया

दमण में कोस्टल हाइवे और राष्ट्रीय राजमार्ग दीव के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सांसद उमेश पटेल ने आवेदन पत्र दिया

PATEL UMESHBHAI BABUBHAI Member of Parliament (Lok Sabha)
Daman & Diu (Dadra & Nagar Haveli) Ace Shopping Mall, Dilip Nagar, Nani
Daman & Diu (Dadra & Nagar Haveli) PIN: 396210
कमांक 08/2024/नई दिल्ली माननीय श्री नितिन गडकरी जी को एक आवेदन पत्र दिया
विषय:- दमण में कोस्टल हाइवे और राष्ट्रीय राजमार्ग दीव के संबंध में।
दिनांक 24 जुलाई 2024 निवेदन करते कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के दो जिले है जिनके बीच की दूरी आपस में 600
किलोमीटर है। मेरे संसदीय क्षेत्र दमण एवं दीव (यूटी) में दीव विस्तार मे भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय
राजमार्ग प्रस्तावित है जो कि नगर पालिका विस्तार से निकाला जा रहा। जिससे बहुत सारे गरीबों के
घर, मकान, दुकान को नुक्सान हो रहा है। आपसे अनुरोध है यह राष्ट्रिय राजमार्ग अगर गुजरात सरकार
के प्रस्तावित कोटडा ब्रिज के साथ दीव को जोड़ा जाता है तो हमारे लोगो की समस्याओ का समाधान
भी हो जायेगा तथा हमारे क्षेत्र दीव को राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जोड़ा भी जा सकता है। महोदय मेरे
संसदीय क्षेत्र में जमीन का बहुत अभाव है। नगर पालिका विस्तार से रोड़ निकाली जाएगी तो क्षेत्र के
लोग घर बार के बिना बेघर एवं बेरोजगार हो जायेंगे। लोगों को बहुत नुकसान होगा।
महादय दूसरी बात यह है कि हमारे दमण मे बनाए गए गुजरात से जुड़ा हुआ तटीय राजमार्ग
बनाया गया जो बहुत ही दयनीय स्थिति मे है, जिसका नवीनकरण करने के साथ ही इस राजमार्ग का
जुड़ाव नानी दमण से और मोटी दमण के साथ करने के लिए जो ब्रिज प्रस्तावित है । वह किन्हीं कारणों
से रुका हुआ है। उसको भी शुरु करने की कृपा करें।
सादर् ।

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements