दमन पुलिस ने सीईआईआर (CEIR ) पोर्टल से 79 खोए मोबाइल फोन बरामद किए: डिजिटल पुलिसिंग में बड़ी उपलब्धि पुलिस ने डिजिटल तकनीक का प्रभावी उपयोग करते हुए, पिछले 25 दिनों में कुल 79 खोए / चोरी हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए हैं। यह उपलब्धि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर
(CEIR) पोर्टल, जो कि दूरसंचार विभाग (DoT), भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है, के माध्यम से
हासिल हुई।
सीईआईआर (CEIR) प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पुलिस मोबाइल फोन को तकनीकी रूप से ब्लैकलिस्ट
कर तुरंत ब्लॉक कर सकती है। इससे मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सकता है और शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित होती है।
माननीय पुलिस अधीक्षक, दमण के मार्गदर्शन में “मोबाइल रिकवरी स्पेशल टीम ( MRST ) ” का
गठन किया गया। इस टीम में TAC Cell, Daman के सदस्य तथा जिले के पाँचों पुलिस स्टेशनों से 2-2 स्टाफ
शामिल किए गए। इस टीम ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर व्यापक कार्रवाई की और
अथक परिश्रम एवं समन्वय से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मोबाइल फोन बरामद किए।
माननीय पुलिस अधीक्षक, दमण ने बताया कि यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और
दमण की जनता को इससे और अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दमण पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने मोबाइल का IMEI नंबर (*#06# डायल कर
या मोबाइल बॉक्स पर देखकर) सुरक्षित रखें। यदि मोबाइल फोन खो जाए तो तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन
में रिपोर्ट करें और सीईआईआर ( CEIR ) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
दमन पुलिस – सदा आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877