वापी के सहायक पीएफ आयुक्त एवंपांच लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था अधिकारी!

Views: 8
0 0
Spread the love

Read Time:2 Minute, 54 Second


वापी के सहायक पीएफ आयुक्त एवं
पांच लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था अधिकारी!


पीएफ ऑफिस में ही कैश लेते एआई परमार और सुप्रभात तोमर गिरफ्तार
1 वापी !
वापी स्थित भविष्य निधि का
कार्यालय सहायक आयुक्त एच.
I. परमार और प्रवर्तन
कार्यालय में ही अधिकारी सुप्रभात तोमर
पांच लाख रुपये की रिश्वत ले रहे हैं
एसीबी रंगे हाथ पकड़ लेती
बहुत भ्रम है. दक्षिण
गुजरात की एक निजी कंपनी का
पीएफ के मुद्दे पर कर्मचारी आपस में भिड़ गये
था इसमें कंपनी प्रबंधक आमने-सामने हैं
बहस और मायने रखता है
पीएफ कार्यालय पहुंचे. दूसरा
उधर, पीएफ के अधिकारी
गैर-प्रदर्शन के लिए कंपनी का
प्रबंधकों से 10 लाख की मांग की
लेकिन मामला पांच लाख में तय हुआ
और ऑफिस में ही कैश ले लेते थे
दोनों अधिकारी पकड़े गए.
हर्षद परमार
पी
सुप्रभात तोमर
वापिनी के एसवाई एनर्जी एवं
इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
वापी के सहायक आयुक्त से
भविष्य निधि एच.आई. परमार और
प्रवर्तन अधिकारी सुप्रभात तोमर ए
मांगी गई थी दस लाख रुपए की रिश्वत..और
इस लाख रुपये में से पांच लाख रुपये का काम
पहला और पांच लाख रुपये का वर्क परमिट
जाकर देने का निश्चय किया। लेकिन
कंपनी को ये रिश्वत नहीं देनी चाहिए
दोनों अधिकारियों के खिलाफ विरोध
भ्रष्टाचार ब्यूरो को शिकायत वलसाड
किया तो वलसाड ए.सी.बी
और साथ में सूरत ए.सी.बी
एक संयुक्त जाल की व्यवस्था की गई और अभियोजकों
फेनोफ्थेलीन पाउडर के साथ एक नोट 5
सहायक आयुक्त की राशि लाखों में
केवल भविष्य निधि के चैम्बर में देना
दोनों अधिकारियों को ए.सी.बी.ए
रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ
लिया था वापी के सहायक आयुक्त
भविष्य निधि कार्यालय के बाहर, “निडर
बनो करुपुत को का करो”, “भ्रष्टाचार”।
देश बचाओ”, ”आवाज उठाओ”
“एराथ करप्शन” जैसी तख्तियां लगाई गईं
है और इसका प्रमुख एक ही कार्यालय में है
अधिकारी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं
यह कैसी विडम्बना है कि पकड़ा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *