दमन अकस्मात मृत्यु संख्या नं 16/2024, धारा 194 BNSS के तहत रजिस्टर किया है ।: Daman Police

Views: 12
0 0
Spread the love

Read Time:2 Minute, 6 Second

दिनांक 30/08/2023 को दिन एक महिला नामक निशा अशोक पटेल, उम्र- 53, वाली
को 108 एम्बुलेंस मे इलाज के लिए नानी दमन बस स्टैंड से सरकारी अस्पताल मोटी दमन
लाया गया और सरकारी अस्पताल मोटी दमन महिला का इलाज चल रहा था। दिनांक
05/09/2024 को महिला को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है और महिला का
कोई अभिभावक नहीं मिला है इसलिए महिला के शव को आगे की कार्यवाही के लिए
सरकारी अस्पताल मरवड़ के मुर्दाघर में रखा गया और तटीय पुलिस स्टेशन, मोटी दमन में
अकस्मात मृत्यु संख्या नं 16/2024, धारा 194 BNSS के तहत रजिस्टर किया है ।
निम्नलिखित मृत महिला का विस्तृत विवरण है, प्राथमिक जांच मे मृतक के शरीर से किसी
भी प्रकार का पहचान पत्र, नाम व पूरा पता पुलिस को प्राप्त नहीं हो पाया ।
यह अंजान मृतक महिला के परिजनों का कोई पता नहीं चला है तो इस मृतक के बारे में
किसी को कोई भी जानकारी हो या कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम दमन
मो.नं. 7863885726, तटीय पुलिस थाना मोटी दमन के मोबाइल नंबर 9712158437, लेंड
लाइन नंबर (0260) 2230667 और जांच अधिकारीमो. नं. 9727455575 पर समपर्क
करने की कृपा करे.
मृतकव्यक्तिकीपहचान:
(1)
मृतक महिला का नाम निशा अशोक पटेल
(1) मृतक महिला की आयु 53 साल है।
(2) उनकीऊंचाई 5’4 ” है।
(3)
रंग- पता नहीं
(4) शरीर – मजबूत
(5)
बाल – काले,
(6) मृतक महिला के दाहिने हाथ पर अशोक निशा का अंग्रेजी भाषा मे टेटू बना हुआ है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *