Read Time:50 Second
दिल्ली मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर व्यक्ति की मौत 23 सितंबर को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर आ रही मेट्रो के सामने कूदकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी देवेंद्र कुमार (28) ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि कुमार ने शाम 5.47 बजे पटरियों पर छलांग लगाई थी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
