भारतीय जनता पार्टी दानह एवं दमन दिव प्रदेश भाजपा द्वारा आज सिलवासा स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन पर एक “संगठन पर्व-कार्य शाला” का आयोजन किया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल जी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा की केन्द्रीय मंत्री श्रीमती डॉक्टर अलका गुर्जर जी की अतिथि विशेष उपस्थिति रही।
अन्य प्रमुख उपस्थितों में भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत पटेल, पूर्व सांसद श्री नटु भाई पटेल,श्री गोपाल दादा, श्री सीताराम भाई गवली, सदस्यता अभियान के संयोजक श्री महेश अगरिया, सक्रिय सदस्यता अभियान ना संयोजक श्री नवीन भाई पटेल, प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री धर्मेश सिंह चोहान, प्रदेश महामंत्री श्री जीतू माढ़ा, श्री सुनील पाटिल,
प्रदेश की तीनों नगरपालिका के अध्यक्ष श्री असपी दमानिया, श्रीमती रजनी बेन शेट्टी, श्रीमती हेमलता बेन, तीनो जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती जागृति बेन, श्री दामजी भाई कुराडा, श्री रामजी भाई भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश के मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन के पश्चात आरंभ हुई बैठक में सर्व प्रथम मुंबई में २६/११ के हुए आंतकवादी हमले वर्षी के उपलक्ष्य में इस हमले में मारे गए शहीदो को मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात आज संविधान दिवस के अवसर पर श्री विजय पगारे द्वारा उपस्थितों को “संकल्प उद्देशिका” के माध्यम से संकल्प दिलाया गया एवं संविधान रचयिता डॉ.बाबा साहब अंबेडकर जी को नमन किया गया।
बैठक के प्रारंभ में सदस्यता अभियान एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के संयोजक श्री महेश अगरिया एवं श्री नवीन पटेल द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।चुनाव अधिकारी श्री धर्मेश सिंह द्वारा प्रदेश में चल रही बूथ समितिओ के गठन एवं संगठनात्मक चुनाव के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
प्रदेश के प्रभारी श्री दुष्यंत पटेल ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओ को बूथ समिति बनाने एवं प्राथमिक सदस्य अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया गया।उन्होंने भारपूर्वक कहा की आनेवाले दिनों में आपके पर्फ़ॉर्मन्स पर ही पार्टी विचार करते हुए संगठन में पद एवं चुनाव में टिकट देगी।किसी की सिफारिश नहीं चलेगी मेरे रहते हुए कोई गॉडफ़ादर के सहारे आप कुछ प्राप्त नहीं कर सकोगे।आपने महेनत करनी है संगठन में और आगे बढ़ना है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल ने कहा कि बूथ समिति एवं सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने आप सबने प्रवास करना पड़ेगा एवं जमीनी स्तर पर संपर्क को बढ़ावा देना पड़ेगा।
आज की अतिथि राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अलगा गुर्जर जी ने अपने उद्बोधन में संगठन चुनाव प्रक्रिया को विस्तार से समझाया एवं कहा से कहा तक कौनसा कार्य सम्पन्न करना उसका विस्तृत ब्योरा दिया। अंत में बूथ समिति रचना के लिए प्रदेश के अलग अलग बूथों के कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
भोजन के पश्चात श्रीमती अल्का गुर्जर जी द्वारा सिलवासा शहर में एक बूथ की मुलाकात लेते हुए कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया।
धन्यवाद
मजीद लधानी
मीडिया संयोजक
प्रदेश भाजपा DNHDD
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877