London : 05-07-2025




सिद्धाश्रम UK में बागेश्वर सरकार का Birthday Celebration प्रशंसनीय, राजराजेश्वर गुरुजी द्वारा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार काबिले तारीफ : NRI केशव बटाक
🔺 यूके के हिन्दू संगठनों/ संस्थाएं और जोर-शोर से करें सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार : कन्वीनर, NRI Group
🔺 सिद्धाश्रम धाम यूके में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा, भजन-कीर्तन, शिव अभिषेक और प्रसाद का लिया लाभ
सिद्धाश्रम धाम UK में एचएच राजराजेश्वर गुरु जी के सानिध्य में 4 जुलाई को बाबा बागेश्वर सरकार (पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री) का Birthday Celebration पूरे भक्तिभाव से हनुमान चालीसा पाठ, शिवाभिषेक, आरती व प्रसाद के साथ संपन्न हुआ। पूरे यूनाइटेड किंगडम से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बागेश्वर सरकार के बर्थडे सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। एचएच राजराजेश्वर गुरू जी ने सभी श्रद्धालुओं का बाबा बागेश्वर सरकार के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्वागत किया। एचएच राजराजेश्वर गुरु जी ने आमंत्रित अतिथियों का शॉल ओढ़ा कर स्वागत-सम्मान किया। बच्चों ने भी हनुमान चालीसा पाठ, आरती और भजन-कीर्तन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संगीतमय हनुमान चालीसा, आरती और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सभी श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ शिव अभिषेक किया। आखिर में सभी ने प्रसाद का लाभ लिया। NRI Group London UK के कन्वीनर और सैल्यूट तिरंगा के यूके प्रेसिडेंट NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि सिद्धाश्रम धाम यूके नियमित धर्मोत्सवों और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से हिन्दुओं को धर्मांचरण के लिए प्रेरित कर रहा है। सिद्धाश्रम धाम यूके के प्रणेता एचएच राजराजेश्वर गुरुजी धन्यवाद के पात्र हैं जो बागेश्वर सरकार जैसे युवा संतों के जन्मोत्सव पर हिन्दुओं को एकजुट करने और उनमें सनातन गुणों का अभिसिंचन कर रहे हैं। यूके के हिन्दू संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं को और अधिक जोर-शोर से हिन्दू सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
द्वारा
NRI केशव बटाक,
Convener, NRI Group,
President, Salute Tiranga,
United Kingdom

Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877