दमन पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले दो व्यक्तियों कोकिया गिरफ्तार, 12 चोरी की साइकिलें बरामद

Views: 16
0 0
Spread the love

Read Time:2 Minute, 48 Second

दमन पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को
किया गिरफ्तार, 12 चोरी की साइकिलें बरामद


मामले का संक्षिप्त तथ्य:-
दिनांक 08/07/2025 को शिकायतकर्ता धृति राणा ने अपनी साइकिल नानी दमन जेटी स्थित
नर्सिंग कॉलेज के बाहर पार्किंग क्षेत्र में खड़ी की थी। कॉलेज की छुट्टी के पश्चात जब वह बाहर
आई, तो साइकिल पार्किंग में नहीं मिली। कॉलेज के CCTV फुटेज की जांच करने पर यह स्पष्ट रूप
से देखा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति साइकिल चोरी करते हुए फुटेज में दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ
में नानी दमन पुलिस स्टेशन में धारा 303 (2) of BNS, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तफ्तीश:
अपराध की आगे की जांच जारी रखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच प्रारंभ की। इस दौरान चोरी हुई
जगह के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की गई, जिसमें दो व्यक्ति एक एक्टिवा स्कूटर लेकर आते हुए
दिखाई दिए। इनमें से एक व्यक्ति साइकिल चोरी करके ले जाता हुआ पाया गया। इसके बाद दोनों व्यक्तियों
की पहचान के लिए चोरी करने के बाद उनके जाने का रूट चेक किया गया, जिसमें दमन, वापी और सिल्वासा
के 100 से ज्यादा जगहों के CCTV फुटेज की जांच की गई। इस जांच के परिणामस्वरूप सिल्वासा, दादरा दमण
रोड से दोनों व्यक्तियों की पहचान की गई, और उनके पास से कुल 12 चोरी की साइकिलें बरामद की गई, जिन्हें
दमन पुलिस स्टेशन लाया गया। अभियुकतों से पूछताछ के दौरान पता चला की यह 12 साइकिले उन्होने
दमन, वापी, सिल्वासा से चोरी की है।

गिरफतार व्यक्ति :-

(1) कंचनकुमार राजेन्द्र साह, उम्र 36 वर्ष, निवासी दादरा दमनी रोड, यादवभाई की चाल, मयावंशी फलिया,

दादरा नगर हवेली, सिलवासा ।

(2) रामचंद्र शिवराम प्रजापति, उम्र 35 वर्ष, निवासी दादरा दमनी रोड, हरीशभाई की बिल्डिंग, कमरा नंबर
206, दादरा नगर हवेली, सिलवासा ।
बरामदगी:-
(1) 12 अलग- अलग कंपनी की साइकील
(2) एक्टीवा मोपेड़ रजीस्टर नंबर – GJ15DM6640

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *