Read Time:3 Minute, 2 Second
- NRI केशव बटाक ने ISRO चेयरमैन को लिखा पत्र
- गगनयान मिशन की कामयाबी पर ISRO और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला & टीम को बधाई, ‘अंतरिक्ष महाशक्ति बनेगा भारत’ : NRI केशव बटाक
🔺 अंतरिक्ष क्षेत्र में उज्जवल भविष्य, नई पीढ़ी को करें प्रोत्साहित : यूके प्रेसिडेंट सैल्यूट तिरंगा
सैल्यूट तिरंगा के UK प्रेसिडेंट NRI केशव बटाक ने ‘अंतर्राष्ट्रीय स्पेस सेंटर’ पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एवं तीनों क्रू मेम्बरों तथा ISRO को बधाई दी है। NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से ISRO चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन को भेजे पत्र में लिखा कि अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला & टीम की मेहनत’ गगनयान मिशन’ को कामयाबी बनाएगी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और आपके मार्गदर्शन में ISRO-वैज्ञानिकों के भगीरथ प्रयासों से भारत ‘अंतरिक्ष महाशक्ति’ बनने की ओर अग्रसर है। शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा से अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, रसिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, बेल्जियम में बसे भारतीयों में अपार खुशी है। हम सभी शुभांशु शुक्ला & टीम की लैण्डिंग को देख रोमांचित थे। NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने प्रेस बयान में कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के कामयाब अंतरिक्ष मिशन से युवाओं खासकर कॉलेजियन स्टूडेंट्स में खासा आकर्षण है। युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञानी बनने को प्रोत्साहित करना चाहिए। अंतरिक्ष क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की व्यापक संभावनाएं हैं। स्पेस प्रोफेशन में नेम-फेम और कमाई तीनों है। स्पेस सेक्टर सालाना हजारों करोड़ का है। देश-दुनिया की सरकारी, गैर सरकारी स्पेस कंपनियों में स्पेस प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है। सरकार और अभिभावकों को भी नई पीढ़ी को अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई कर भविष्य उज्जवल बनाने को प्रेरित करना चाहिए।
द्वारा
NRI केशव बटाक,
कन्वीनर NRI Group,
Pesident, Salute Tiranga,
United Kingdom
