Explore

Search

July 31, 2025 6:52 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

दमन पुलिसने महिलाओंको अनैतिक कृत्य में संलिप्त करने वाली एक महीला और उनकेसाथ अनैतिक कार्यों करने वाले 05 व्यकित व्यक्तिको किया गिरफ्तार |

दमन पुलिसने महिलाओंको अनैतिक कृत्य में संलिप्त करने वाली एक महीला और उनके
साथ अनैतिक कार्यों करने वाले 05 व्यकित व्यक्तिको किया गिरफ्तार |


मामले का संक्षिप्त तथ्य:-
दिनांक 25/07/2025 को दमन पुलिस को जानकारी मीली की दो महीला से छेड़छाड़ कर 05 व्यक्तिओ फरार हो गए है उपरोक्त बाबत
का जानकारी के आधार पर दोनों पीडीत महीला को पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ के दौरान बताया उन्होने उनके साथ छेड़छाड़ करने वाले सभी
व्यकित एक फॉर व्हीलर कार नं. GJ05RF3775 मे फरार हुये थे जिसकी तफतीश करने पर कार के साथ सभी व्यकित (1) ओमप्रकाश कनैयालाल
चौधरी, (2) भनवरलाल छगनराम, (3) हेमंत मोंगेलाल चौहाण, (4) ओमप्रकाश काना राम एवं (5) योगेंदर सिंह राजपूत मिल जाने पर उन्हे पुलिस
स्टेशन लाकर पूछताछ जारी रखी गई है। पीडीता महीला का जिल्ला बाल सुरक्षा विकास के कर्मचारी के साथ उनकी पूछताछ और निदेवन दर्ज करने
पर पता चला की ABC महीला आयु- 22 साल और DEF नाबालीग उम्र 15 साल को महीला आरोपी सोनिया अरोरा बिकानर से दमन मे किसी
इवेंट प्रोग्राम मे दिनांक 24/07/2025 को दमन आए और रास्ते मे सूरत से उनके साथ पाँच व्यक्ति आए और दमन मे Antique Home Stay दमन
मे एक फ्लेट मे रुके थे जिसके बाद हॉल मे डांस करने के लिए दोनों महीला के ABC & DEF महीला साथ सभी व्यकितवन छेड़छाड़ करने लगे
और उसमे से अभियुक्त ओमप्रकाश कनैयालाल चौधरी ने ABC महीला की मरजी के खिलाफ गलत काम किया यह तरह के निवेदन के आधार पर
U/s64, 74, 143(3) (4), 144 (1) OF BNS 2023 & Sec 04, 08, 17 of POCSO Act & Sec 03, 04, 05 of Immoral Trafficking
Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। और दो पीडीता महीला को रेस्क्यु किया गया और आगे की जांच जारी रखी गई है।
गिरफतार व्यक्ति :-
(1) ओमप्रकाश कनैयालाल चौधरी आयु 33 साल पता – B-11, सीताराम सोसाइटी, वराछा, सूरत स्थायी पता- गगेरी, थाना-मथनिया, जिल्ला-
जोधपुर, राजस्थान,
(2) भनवरलाल छगनराम आयु-39 साल, पता- B/502, अभिनव हाइट्स, उत्सव रेसिडेंसी के पास, दिंदोली, सूरत सिटि, गुजरात,
(3) हेमंत मोंगेलाल चौहाण आयु 30 साल, पता- गीतानगर, परतपटिया, सूरत गुजरात स्थायी पता- वर्ड नं 03, स्वामी मोहल्ला, डिडवारा, जिल्ला
नागोर, राजस्थान,
(4) ओमप्रकाश काना राम आयु 25 साल पता- रूम नं. 452, B सीताराम नगर सोसाइटी, L. HI रोड, पोनागाम, सूरत, गुजरात, स्थायी पता- वर्ड नं.
11, सादु, थाना-संडोवा, जिल्ला – चुरू, राजस्थान एवं
(5) गजेन्द्र सिंह राजपूत आयु 45 साल, पता – B-364, रामनगर सोसाइटी, सीताराम, पुन्नागम, सूरत, गुजरात स्थायी पता- रिंगन, डिडवाना, थाना-
जशवंतगढ़, जिल्ला – नागोर, राजस्थान
(6) सोनीया जितेंद्र अरोरा उम्र 40 साल, पता:- गली नंबर 2A, लाल खान की बाड़ी, रामपुरा बस्ती, लालगढ़, बीकानेर, राजस्थान.
बरामदगी:-
फॉर व्हीलर कार नं. GJOSRF3775
नोट:- दमन पुलिस अनैतिक तस्करी के विरुद्ध लड़ने तथा क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।
Olymptrade AD
Trade the top assets around the
globe from your phone
|||
INSTALL
T

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements