Daman : 16-12-2025 NRI केशव बटाक ने DNH DD के DIGP संतोष कुमार मीणा से पुलिस हेडक्वार्टर में की शुभेच्छा भेंट, लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए सराहा
🔺कहा -मजबूत कानून व्यवस्था से उद्योगों, व्यापारियों और नागरिकों में हर्ष
🔺NRI केशव बटाक ने अपनी टीम के गोपाल टंडेल, मोहन टंडेल, जीतू दमणिया और शौकतभाई के साथ DIGP संतोष कुमार मीणा को फूलों का गुलदस्ता देकर संघ प्रदेशों के पुलिस प्रमुख का पदभार संभालने पर दी बधाई
NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने भारत प्रवास के दौरान आज अपनी टीम के साथ केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली एवं दमण-दीव के पुलिस प्रमुख DIGP संतोष कुमार मीणा से दमण पुलिस हेडक्वार्टर में शुभेच्छा मुलाकात की। NRI केशव बटाक ने अपनी टीम के गोपाल टंडेल, मोहन टंडेल, जीतू दमणिया और शौकतभाई के साथ DIGP संतोष मीणा से मुलाकात में उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर थ्रीडी संघ प्रदेश के डेप्युटी जनरल ऑफ पुलिस बनने पर शुभकामनाएं दीं। असल में संतोष कुमार मीणा ने जब DNH & DD के डीआईजीपी का पदभार संभाला था तब NRI केशव बटाक लंदन में थे। अब जब NRI केशव बटाक INDIA VISIT के दौरान अपने HOME TOWN DAMAN में हैं तो अपने Busy Schedule के बीच उन्होंने DIGP संतोष कुमार मीणा से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। NRI केशव बटाक ने लॉ एण्ड ऑर्डर मेंटेंन रखने की लिए DIGP संतोष कुमार मीणा की सराहना की। NRI केशव बटाक ने कहा कि दानह एवं दमण-दीव में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है। निर्भयपूर्ण वातावरण से उद्योगों, व्यापारियों और नागरिकों में हर्ष है। NRI केशव बटाक ने प्रेस बयान में कहा कि ' कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा ' ऐसा स्पस्ट संदेश आज संघ प्रदेश में लोगों में गया है।
