श्रीकृष्णचरितामृतम्
!! श्रीकृष्ण की “कृष्णा” – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 53 !!
भाग 2
विदुर जी को उद्धव श्रीकृष्णचरित सुनाते हुए आगे बोले – इस तरह सबको सांत्वना प्रेम स्नेह देकर अपने दारुक सारथी के साथ श्रीकृष्ण द्वारिका लौट आए थे ।
इस बार इन्द्रप्रस्थ में श्रीकृष्ण बहुत दिनों तक रुके , ये राजसूय यज्ञ से पूर्व ही जाकर जरासन्ध आदि का वध करवा कर …..यज्ञ की व्यवस्था भी स्वयं ने ही देखी थी , हाँ राजसूय यज्ञ के समय अपनी रुक्मणी आदि रानियों को , और वसुदेव देवकी माता पिता को भी यज्ञ में बुलवाया था श्रीकृष्ण ने , और यज्ञ के पूर्ण होने पर द्वारिका भिजवा दिया था , पर स्वयं रुके रहे , अपने प्रिय सखा अर्जुन के साथ , अपनी प्यारी सखी द्रोपदी के साथ , भीम युधिष्ठिर महाराज , नकुल सहदेव इन सबके साथ ।
आपकी तर्जनी कट गयी थी शिशुपाल का वध करते समय ?
द्वारिका में श्रीकृष्ण से आज रात्रि में उनकी तर्जनी देखते हुए ये प्रश्न किया था रुक्मणी ने ।
हाँ, शीघ्रता से सुदर्शन चक्र चलाते समय तर्जनी कट गयी थी , पर द्रोपदी ने उसी समय से मुझे अपना ऋणी बना लिया है रुक्मणी ! श्रीकृष्ण गम्भीर होकर बोले ।
हाँ, मैंने भी देखा था और मैं उस समय वस्त्र लेने के लिए भागी भी थी , रक्त बह रहा था आपकी तर्जनी से नाथ , रुक्मिणी ने कहा ।
हंसे श्रीकृष्ण , रुक्मणी ! इसलिए तो कह रहा हूँ कि उस पगली द्रोपदी ने मुझे अपना ऋणी बना लिया है । पता है रुक्मणी ! तुम तो मेरा रक्त न देख सकीं और वस्त्र लेने के लिए भागीं , पर द्रोपदी उस समय महारानी थी स्वर्ग के राजा इन्द्र की पत्नी शचि ने द्रोपदी के लिए विशेष साड़ी भिजवाई थी वही साड़ी पहन कर बैठी थी द्रोपदी किन्तु , मेरी तर्जनी का रक्त उससे भी देखा नही गया था और उसने वो साड़ी , स्वर्ग से आयी हुई वो दिव्य साड़ी मेरे लिए तुरन्त फाड़ कर मेरी तर्जनी में बांध दी थी । श्रीकृष्ण की बात सुनकर रुक्मणी ने सिर झुका लिया कुछ नही बोलीं ।
प्रिये ! मैं तुम्हें कुछ नही कह रहा , पर मैं सोच रहा हूँ उस रेशम के धागे का ऋण कैसे चुकाऊँगा ।
इतना बोलकर श्रीकृष्ण कहीं खो गए थे ।
शेष चरित्र कल
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877