Read Time:41 Second
माँ आंबे माता के मंदिर में आज शारदीय नवरात्र की आठम की पूजा की गई।
नानी दमण नसरवानजी पेट्रोल पंप के pas स्थित माँ आंबे माता के मंदिर में आज शारदीय नवरात्र की आठम की पूजा की गई। आठम के दिन होम किया गया , जिसमे दमण भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया ने सह पत्नी पर्सिस दमणिया एवं भक्तजनो के साथ माताजी का आठम का होम करके , फल , नारियल चढ़ा कर प्राथना की और आशीर्वाद लिया ।
