Read Time:53 Second
गुजरात के मोरबी मैं मच्छू नदी पर बना पुल टूटने के कारण बड़ी दुर्घटना हुई थी जिसमे कई भाईयों,बहनों की जान चली गई थी। उन सभी पुण्य आत्माओं की शांति हेतु आज ता. १.११.२०२२ मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वापी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण करने का कार्यक्रम शाम ०६.१०.२०२२ बजे वंदे मातरम चौक, गुंजन वापी मैं रखा गया था।ऐसे दुःखद समय में कई लोग एकजुट होकर पुण्य आत्माओं के शांति हेतु दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर के दो मिनट के लिए मौन रखकर प्रभू से प्रार्थना की थी।
