Read Time:2 Minute, 58 Second
लेस्टर में माछी समाज के हनुमान जयंती उत्सव में विश्व के लोक मंगल का संदेश, सेन्ट्रल लंदन से पहुँचे केशव बटाक
- संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ में भारत-लंदन-यूके समेत समस्त विश्व की शांति और लोक मंगल की हुई कामना
लंदन । माछी समाज दमण से लेकर सात समंदर पार लंदन में भी सनातन धर्मध्वजा लहरा रहा है। लंदन में बसे माछी समाज ने हनुमान जयंती पर भारत, लंदन सहित समग्र विश्व के लोक मंगल के लिए प्रार्थना की। लेस्टर- लंदन में दमण के माछी समाज के सबसे बड़े और प्रभावशाली संगठन ‘श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर-यूके ‘ के हॉल में 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती पर भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमान जयंती के इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल लंदन निवासी माछी समाज के सेवक व लंदन-यूके के कद्दावर पर्सनालिटी केशवभाई बटाक को ख़ास आमंत्रण पर बुलाया गया। एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशवभाई बटाक बड़े अपनत्व और सहर्ष से हनुमान जन्मोत्सव में पहुँचे जहाँ उनका आत्मियता से स्वागत हुआ। केशवभाई बटाक ने कार्यक्रम में पहुँच कर सबका हाल-समाचार जाना। सबसे मेल-मुलाकात के बाद संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। माछी समाज के भाइयों-बहनों, युवाओं, वड़िलों ने भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान भारत, लंदन-यूके सहित सारे विश्व के लिए लोक मंगल की कामना की गई। हनुमान जयंती कार्यक्रम में जयंतीभाई भाठेला, प्रमोदभाई टंडेल,लक्ष्मणभाई टंडेल, किशोरभाई, अगेशभाई, संजीवभाई स्वामीनारायण, मणिबेन टंडेल, ज्षोतिबेन टंडेल, रमीलाबेन टंडेल सहित माछी समाज के अग्रणियों, हनुमान भक्तों की मौजूदगी रही। मालुम हो कि लेस्टर-लंदन में बसे दमण के माछी समाज के लोग अपने सभी त्यौहारों को पारम्परिक तरीके और हर्षोल्लास से मनाते आ रहे हैं। केशवभाई बटाक भी लंदन में रह कर दमण-दीव-दानह सहित भारतीय हितों को बुलंद करते रहे हैं।
लि .
एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके।
