जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, देशभक्त, उत्साही शिक्षाविद् और स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 120 वीं जन्म जयंती है, जिन्होंने जीवन भर ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र का पालन किया है। . इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली और दमण – दिव में विभिन जगहों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
दमण जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक लक्ष्य, एक संविधान’ के प्रणेता भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। देश की एकता और अखंडता, उनके जन्मदिन पर मैं उन्हें नमन करता हूं और कहा की लोगों को आज भी प्रेरित करते हैं उनके विचार।
इस अवसर पर दमण जिला एवं दमण जिला के सभी मंडलो द्वारा विभिन जगहों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 120 वीं जन्मजयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर नानी दमण में दुनेठा , मशाल चौक , इ नसरवानजी पेट्रोल पंप , एवं वार्ड नंबर 7 में तीनबत्ती पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मजयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और मोटी दमण में विभिन विस्तार मे वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विकाशभाई ( बाबू भाई ) पटेल , पूर्व सांसद श्री देवजीभाई टंडेल , जिल्ला उपाध्यक्ष श्री बलवंत यादव ,श्रीमती रुक्ष्मणीबेन भानुशाली , जिला सचिव श्री किरीट दमणिया ,श्री शिव कुमार , दुनेठा मंडल अध्यक्ष श्री कल्पेश पटेल, भाजपा कार्यकर्ता भरत पटेल ,एवं भाजपा कार्यकर्ताओ की उपष्टि रही।
