दिनांक :२९/०८/२०२३
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित एक बैठक में दमण ज़िला भाजपा के अध्यक्ष और दमण नगरपालिका के मेयर श्री असपि भाई दमनिया उपस्थित रहे
दिनांक :२९/०८/२०२३
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित आज एक बैठक में दमण ज़िला भाजपा के अध्यक्ष और दमण नगरपालिका के मेयर श्री असपि भाई दमनिया उपस्थित रहे।
इस बैठक का उद्देश्य पंचायती राज/शहरी स्थानीय निकाय के सम्मेलन एवं परिषद के आयोजन हेतु चर्चा विचारणा और मंथन किया गया।
आज की बैठक में श्री असपि दमनिया द्वारा दमण ज़िला में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम का रिपोर्ट कार्ड रखा गया। दमण में भविष्य में मेयर परिषद के आयोजन संबंधित अपने विचार और अन्य चर्चा भी की गई।
श्री असपि दमनिया द्वारा आज की बैठक में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष जी को दमण में आयोजित हुई क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम की एक E-Book दी गई जिसे देखकर श्री संतोष जी काफ़ी प्रभावित हुए। आज की बैठक में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव कुमार जी के साथ भी श्री असपि दमनिया द्वारा मुलाक़ात ली गई।।
धन्यवाद
मजीद लधानी
मीडिया संयोजक
प्रदेश भाजपा
ज़िला भाजपा के अध्यक्ष और दमण नगरपालिका के मेयर श्री असपि भाई दमनिया उपस्थित रहे।
इस बैठक का उद्देश्य पंचायती राज/शहरी स्थानीय निकाय के सम्मेलन एवं परिषद के आयोजन हेतु चर्चा विचारणा और मंथन किया गया।
आज की बैठक में श्री असपि दमनिया द्वारा दमण ज़िला में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम का रिपोर्ट कार्ड रखा गया। दमण में भविष्य में मेयर परिषद के आयोजन संबंधित अपने विचार और अन्य चर्चा भी की गई।
श्री असपि दमनिया द्वारा आज की बैठक में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष जी को दमण में आयोजित हुई क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम की एक E-Book दी गई जिसे देखकर श्री संतोष जी काफ़ी प्रभावित हुए। आज की बैठक में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव कुमार जी के साथ भी श्री असपि दमनिया द्वारा मुलाक़ात ली गई।।
धन्यवाद
मजीद लधानी
मीडिया संयोजक
प्रदेश भाजपा
