दमण सब जेल में राष्ट्रीय एकता दिवस का हुआ आयोजन दमण, 1 संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी के कुशल नेतृत्व में दमण सब जेल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आज के दिन चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कैदियों ने अपनी रुचि के अनुसार उत्साह के साथ भाग लिया। इसी क्रम में सब जेल में म्यूज़िकल बैंड द्वारा प्रस्तुतियों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें भावी कालकारों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुतियाँ पेश की। इस अवसर पर दमण के उप समाहर्ता श्री प्रियांशु सिंह सभी कैदियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की और उन्हें एकता से रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी कैदियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए और सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनशैली से संबंधित जानकारी दी गई जिससे कैदियों में एकता की भवन बनी रहे।