दमण में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, बांटे
गए नियुक्ति पत्र
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से नियुक्ति पत्र के वितरण का शुभारंभ किया गया
45 पीजीटी, टीजीटी व सहायक शिक्षकों को माननीय प्रशासक श्री प्रफुल
पटेल जी द्वारा बांटे गए नियुक्ति पत्र
12 फरवरी, 2024) संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के
माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल के सक्षम मार्गदर्शन में दमण में रोजगार मेले का कार्यक्रम
आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं श्रम और रोजगार विभाग
के समन्वय से आज (सोमवार) सुबह 10.30 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया
गया जिसमें संघ प्रदेशों के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थित
थे।दमण
इस मौके पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम
से देश भर के करीब 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने का रीमोट से
शुभारंभ किया गया । नवनियुक्त युवा विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों जैसे राजस्व विभाग, गृह
मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य
एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जनजातीय मामलों के मंत्रालय और रेल्वे मंत्रालय में विभिन्न पदों
पर भर्ती की गई। इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कर्मयोगी भवन का
[2/13, 10:08 AM] Manila B. Par: शिलान्यास भी किया गया। इसमें संघ प्रदेशों से 45 पीजीटी, टीजीटी व सहायक शिक्षकों की
¹1
नियुक्ति की गई। तत्पश्चात सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
के जीवंत प्रसारण को देखा। संघ प्रदेशों के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी द्वारा नियुक्ति
पत्र वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में माननीय प्रशासक के सलाहकार श्री अमित सिंघला जी, दमण जिला समाहर्ता
श्री सौरभ मिश्रा जी, सूचना एवं प्रचार विभाग के सचिव श्री एस. असकर अली जी, दमण नगरपालिका
अध्यक्ष श्री असपी दमणीया, दमण जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती जागृति पटेल जी सिलवासा
नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती रजनी शेट्टी, सिलवासा जिला पंचायत अध्यक्ष दामजी कुराडा सहित
जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षकों के अभिभावक
मौजूद थे।
गौरतलब है कि 2014 के बाद से ही केंद्र सरकार का प्रयास रहा है कि नौजवानों को भारत
सरकार के साथ जोड़कर उन्हें राष्ट्रनिर्माण का सहभागी बनाएं । इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा
करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था । इसके तहत 2022 में 22
अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पहला रोजगार मेल
आयोजित किया था। इसी क्रम में देश भर में नवंबर 2023 में भी रोजगार मेले का आयोजन
किया गया था ।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी/
उप समाहर्ता (मुख्यालय),
दमण।
