Read Time:2 Minute, 38 Second
२०-०४-२०२४
दीपेश टंडेल की दादागिरी से त्रस्त दुकानदारों की केशव बटाक से गुहार, “दीपेश जैसों के छुट्टा घूमने से समाज को खतरा” : केशव बटाक
- राजनैतिक संरक्षण मिलने से बेलगाम हो गये हैं दीपेश टंडेल
समाजसेवी केशव बटाक ने दीपेश टंडेल की दादागिरी से त्रस्त दुकानदारों द्वारा उनसे मदद की गुहार लगाने पर कहा कि दीपेश टंडेल जैसों के छुट्टा घूमने से सभ्य समाज को खतरा है। जिस दीपेश टंडेल पर धाक-धमकी, हरिजन उत्पीड़न, जबरन संपत्ति हड़पने जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हों उसे छुट्टा घूमने देना सिविल सोसाइटी को खतरे में डालने जैसा है। केशव बटाक ने प्रेस बयान में कहा कि स्व. डॉ. अशोक धनवानी की बिल्डिंग के ६ दुकानदारों ने मुझे पत्र देकर दीपेश टंडेल द्वारा दादागिरी से दुकानें खाली करवाने व मानसिक त्रास देने की मुझे जानकारी देते हुए न्याय दिलाने की मुझ से गुहार लगाई है। दीपेश टंडेल बगैर कानूनी अधिकार दूसरे की संपत्ति में ऐसे दखल नहीं दे सकते हैं। दीपेश टंडेल की ज्यादतियां बढ़ रही हैं। दीपेश टंडेल से शांति भंग हो रही है। पुलिस-प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। राजनैतिक सरंक्षण मिलने से दीपेश टंडेल बेलगाम है। दीपेश टंडेल को जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो अनिष्ट हो सकता है। ज्ञातव्य है कि डॉ. अशोक धनवानी की बिल्डिंग (दिलीपनगर) के दुकानदारों-राजेश टंडेल, जितेन्द्र बारिया, संदीप मिटना, कुंदन पार, कीर्डी पनिकर, शीला के. पनिकर ने १९-०४-२०२४ को सामाजिक कार्यकर्ता केशव बटाक को पत्र देकर दीपेश टंडेल की कथित दादागिरी से त्रस्त होकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
लि.
केशव बटाक
( सामाजिक कार्यकर्ता )
