Read Time:4 Minute, 18 Second
- केशव बटाक ने UNO मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष को लिखा पत्र
- ” बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार-दुष्कर्म बर्दाश्त के बाहर, UNO मानवाधिकार परिषद करे हस्तक्षेप और कार्रवाई ” : NRI केशव बटाक
- दुनिया के चौधरी बननेवाले सुपरपावर देशों की चुप्पी शर्मनाक
लंदन। NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद ( UNHRC) को बांग्लादेश में हिन्दुओं के कूर्रतम नरसंहारों और बलात्कारों को तुरंत रूकवाने और मानवाधिकारों के हनन पर बांग्लादेश पर सख्त कार्रवाई करने की माँग की है। NRI केशव बटाक ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष OMAR ZNIBER को भेजे कड़े पत्र में लिखा कि मैं आपका ध्यान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी अराजकता के बीच बहुसंख्यक मुस्लिमों में से कई कट्टरपंथी समूहों से जुड़े लोगों द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं का क्रूरता से नरसंहार और हिन्दू महिलाओं, युवतियों, बच्चियों का बलात्कार तथा हिन्दुओं की संपत्तियों की लूट व विध्वंस और हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।
इन कट्टरपंथियों के कूर्रतम अत्याचारों और मानवाधिकारों के हनन / उल्लंघनों को उजागर करते वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर दुनिया भर के लोग दे रहे हैं। बांग्लादेश में इन कट्टरपंथियों ने पिछले 3-4 दिनों से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के जीवन जीने का अधिकार, अत्याचार से स्वतंत्रता का अधिकार, धर्म से स्वतंत्रता का अधिकार, संपत्ति का अधिकार और सामाजिक सुरक्षा का अधिकार जैसे मानवाधिकारों का खुलेआम हनन कर अराजकता फैला रखी है। दुनिया के सबसे पुराने हिन्दू सनातन धर्म के हिन्दुओं के क्रूर कत्लेआम से बांग्लादेश के इन कथित कट्टरपंथी लोग बांग्लादेश को हिन्दू मुक्त बनाने पर तुले हुए हैं। बांग्लादेश में वर्षों से हिन्दुओं के जबरन धर्मपरिवर्तन, हिन्दु युवतियों से बलपूर्वक निकाह, हिन्दुओं का कत्लेआम, संपत्तियों पर कब्जा करने जैसे मानवाधिकारों के उल्लंघनों से बांग्लादेश में हिन्दुओं की आबादी कम होती जा रही है। दुनिया के चौधरी बनने वाले कथित सुपरपावर देशों ने भी बांग्लादेश में कथित कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं के नरसंहारों-बलात्कारों और मानवाधिकारों को रोकने और बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार बनवाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है बल्कि चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे हैं। एनआरआई ग्रुप लंदन यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष को पत्र में आगे लिखा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों के हनन पर UNHRC को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और हिन्दुओं के नरसंहारों व दुष्कर्मों के खिलाफ बांग्लादेश पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
द्वारा
NRI GROUP London UK
