आदर्श आचार संहिता का स्वयं पालन करें और ग्रुप के सदस्यों से भी करवायें।: नोडल अधिकारी (एमसीएमसी),दमण

Views: 8
0 0
Spread the love

Read Time:5 Minute, 45 Second


संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन,
मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति
समाहर्तालय, दमण
e-mail: memedaman@gmail.com
सं: सूचना एवं प्रचार / दमण / एमसीएमसी / लोक_सभा_2024 157
दिनांक : 26/04/2024
प्रेस नोट
एतद्द्वारा आप सभी को अवगत कराना है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आदर्श
आचार संहिता प्रभावी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता का पालन
कराने के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स / प्रिन्ट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निरन्तर निगरानी
रखी जा रही है। उक्त के दृष्टिगत सभी व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को आदर्श आचार संहिता का
अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं। यदि किसी भी ग्रुप पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन को
प्रभावित करने के उद्देश्य से भ्रामक व तथ्य से परे या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से
सम्बन्धित खबर प्रसारित होती है, तो सम्बन्धित एडमिन के विरूद्ध विधिक कार्यवायी की जायेगी।
सभी को यह भी सलाह दी जाती है कि वे या तो ग्रुप के सदस्यों को नियमों की जानकारी
दें, अन्यथा अपने ग्रुप को केवल एडमिन पर कर लें यदि ऐसा नहीं किया जाता है और नियम
उल्लंघन से सम्बन्धित पोस्ट प्रसारित होती है, तो सीधे एडमिन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन
के जिम्मेदार होंगे।
उक्त निर्देश व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स) और टेलीग्राम आदि समस्त
सोशल मीडिया अकाउंट पर समान रूप से लागू होंगे। विशेषकर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को सतर्क
किया जाता है कि वे आदर्श आचार संहिता का स्वयं पालन करें और ग्रुप के सदस्यों से भी करवायें।
Baas.
नोडल अधिकारी (एमसीएमसी),
दमण

संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन,
Hमीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति,
समाहर्तालय, ढोलर, मोटी दमण 396220

ईमेल: mcmcdaman@gmail.com
सं: सूचना एवं प्रचार / दमण / एमसीएमसी / लोक_सभा_2024/58
दिनांक : 26/04/2024
दमण में आगामी चुनाव के मद्देनजर निगरानी दलों द्वारा एक हफ्ते में
2.18 लाख रुपये की नकदी और 39, 420 की शराब की गई जप्त
निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
कर दी गई है जिसके चलते समग्र देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है और पूरे प्रदेश
में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी से निगरानी के लिए विभिन्न जगहों पर फ्लायइंग स्क्वाड
भी तैनात कर दी गई है और 7 मई को दमण एवं दीव में मतदान होने वाले मतदान के लिए
तैयारियां भी जोरों शोरों में चल रही हैं।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा 5 अप्रैल 2024 से 7 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी)
चेक पोस्ट व अन्य जगहों पर तैनात किये गए हैं। इससे किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों
जैसे कि नकद व शराब की तस्करी और चुनाव के समय इसके वितरण पर रोक लगाया जा सकेगा।
यह कार्रवाई आगमी चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न करने हेतु की जा रही है जिससे
कोई निर्धारित नियमों का उल्लंघन न कर सके।
इसके चलते विभिन्न निगरानी दलों ने पिछले एक हफ्ते में विभिन्न जगहों पर चेकिंग के
दौरान करीब 39,420 रुपये की 179.62 लीटर शराब जप्त किया था। इसी क्रम में विभिन्न जगहों
पर चेकिंग के दौरान 2.18 लाख की नकदी जप्त की है। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 16 मार्च
2024 के आगामी चुनावों की घोषणा के पश्चात अब तक करीब 34.57 लाख की नकदी और करीब
16.48 लाख की शराब जप्त की गई है। दमण जिला प्रशासन ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते
हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान समग्र जिले में 50 हजार रुपये से अधिक
राशि तथा 10 हजार रुपये से अधिक के नए सामान लेकर चलने की अनुमति नहीं है जिसके चलते
यह कार्रवाई की गई है। जनता से अनुरोध है कि वे चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता के दौरान
निर्धारित नियमों का पालन करें और अपनी गतिविधियों को कानूनी तरीके से संचालित करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *