हर वर्ष 25 अप्रैल को मलेरिया उन्मूलन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया जाता है। प्रति वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन मलेरिया दिवस की एक खास थीम पर कार्यक्रम आयोजित करता है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम “Accelerating the Fight Against Malaria for a More Equitable World.” “अधिक न्यायोचित विश्व के लिये मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाना” दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से केंद्र शासित प्रदेश मे उद्योगों, विद्यालयों, चॉल क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मच्छरों के जीवन चक्र का लाइव प्रदर्शन एवं विभिन्न आई. ई.सी कार्यक्रमों किया गया। और अपने कड़े एवं अनवरत प्रयासों से प्रदेश के मलेरिया मरीजों की संख्या में अधिक कमी लाई गयी है। मलेरिया के लक्षण इस प्रकार है उल्टी और जी मिचलाना, सिर में दर्द, शरीर में झुनझुनी, सर्दी-जुकाम के साथ बुखार, अगर यह लक्षण दिखे तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में खून की जांच कराये और अपने विस्तार में मच्छर उत्पति स्थान को मिटाकर संघ प्रदेश मलेरिया मुक्त करने के कार्य में भागीदार बनकर स्वास्थ्य विभाग सहयोग करें।