चक्र के आधार पर खड़ा संपूर्णतया शास्त्र शुद्ध ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र के बारे में भारतवर्ष में लगभग हर कोई जानता है। ज्योतिष का मतलब है जन्मतिथि के अनुसार बनी जन्म पत्री का अभ्यास करके ग्रह नक्षत्र के हर एक व्यक्ति पर क्या परिणाम है और उसकी वजह से उसकी जिंदगी में क्या-क्या हो सकता है इसके बारे में की जानकारी।
जब कोई भी ज्योतिषी आपकी जन्मपत्री देखकर आपको अपना भविष्य बताता है तब वह ऐसी ही बातें करता है और आपके जीवन में कब क्या अच्छा होगा और कब क्या बुरा होगा इसके बारे में अनुमान लगाकर उसे बुरे से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए, मतलब कौन सी पूजा करनी चाहिए अथवा कौन से रत्न धारण करने चाहिए इस तरीके के टोटके सुझाते हैं।
मगर सवाल यह है की हमसे हजारों प्रकाश वर्ष दूर रहने वाले नक्षत्र तथा हमसे करोड़ को दूर रहने वाले ग्रह क्या वाकई में हमें जानते हैं और हमारी जिंदगी पर कोई असर करना चाहते हैं?
सोचने वाली बात है।
जिस धरती का अस्तित्व पूरे विश्व भर में समुद्र के आसपास की रेत की एक कण जितना भी नहीं है, उस धरती पर रहने वाले हम मामूली प्राणी, क्या इन ग्रहों नक्षत्रों के ध्यान आकर्षित करने की वाकई में क्षमता रखते हैं?
यह सब जानने के बाद अमुक राशी या नक्षत्र तुम्हें परेशान कर रहा है, या अमुक ग्रह तुम्हारे कामयाबी के रास्ते में रुकावट डाल रहा है, यह कहना, किसी भी व्यक्ति के बेवजह के अहंकार को हवा देने के बराबर ही है।
तो फिर जन्मपत्री में स्थित, ग्रह नक्षत्र राशियों के स्थान का, असली मतलब क्या है? क्या हम उस पत्रिका के शास्त्र शुद्ध एनालिसिस से हमारे जीवन का रास्ता और हमारे जीवन में आने वाली रूकावटों की असली वजह के बारे में जान सकते हैं?
इसका जवाब आपको मिल सकता है चक्र राशि ग्रह विज्ञान इस, ज्योतिष को नए रूप से समझने के शास्त्र से।
चक्र राशि ग्रह विज्ञान में हमारी जन्म पत्री को हमारे शरीर में स्थित सात चक्र उनके साथ जुड़े हुए ग्रह तथा उनके साथ जुड़ी हुई राशियों के आधार पर समझने के बाद हमारी कौन सी सोच हमारी कौन सी आदतें और हमारे व्यवहार के कौन से ढंग हमें जीवन में तरक्की दे सकते हैं अथवा हमारे तरक्की के रास्ते में रुकावट बन सकते हैं इसका शास्त्र शुद्ध अभ्यास करके आपकी सोच अथवा आपकी आदतें इनमें आवश्यक बदलाव लाने के बारे में सूचना दी जाती है जिससे आप अपनी जिंदगी में आने वाली रूकावटों को सही तरीके से दूर करके एक सुखी समृद्ध और कामयाब जीवन जी सकते हैं।
अर्थात यह करते समय चक्र राशि ग्रह विज्ञान आपको कोई भी पूजा पाठ करने की या रत्न धारण करने की सूचना बिल्कुल नहीं देता। चक्र राशि ग्रह विज्ञान के सुझाए उपाय आपको किसी भी नए खर्चे में नहीं डालते और फिर भी आपके जीवन के रास्ते सीधे सरल करने के ऐसे उपाय देते हैं जो आप खुद आसानी से कर पाए।
चक्र राशि ग्रह विज्ञान यह शास्त्र करीबन 20 साल के रिसर्च अभ्यास के बाद मुंबई स्थित डॉक्टर रेखा काले ने खोज निकाला।
पिछले 3 साल से उन्होंने इस शास्त्र को दुनिया के सामने लाया और इस शास्त्र का प्रशिक्षण देना शुरू किया।
ज्योतिष शास्त्र जानने वाले और ज्योतिष शास्त्र के बारे में कुछ भी नहीं जानने वाले सभी लोग इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर समाज को नई दिशा देने का काम अब कर रहे हैं।


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877