Read Time:2 Minute, 3 Second
London. दिनाँक : 16-06-2024
पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अभिनंदन, ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में FULL SUPPORT : NRI केशव बटाक
- ‘ भारत विजय’ में दमण-दीव का साथ नहीं मिलने पर मनोमंथन और खामियों को दूर करने की जरूरत है : कन्वीनर, NRI GROUP, London, UK
एनआरआई ग्रुप लंदन, यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने पीएम नरेन्द्र मोदी को सतत् तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी को भेजे पत्र में एनआरआई ग्रुप के कन्वीनर केशव बटाक ने लिखा कि स्वतंत्र भारत के सतत तीसरी बार प्रधानमंत्री बननेवाली ऐसी दूसरी शख्सियत नरेन्द्र मोदी जी को हम हार्दिक बधाई देते हैं। पीएम मोदी ‘ भारत को विकसित, आत्मनिर्भर और अखंड बनाने में समर्थ हों ऐसी हम लाखों NRI की प्रभु से प्रार्थना है। केशव बटाक ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि दमण-दीव पर आपकी सदैव कृपादृष्टि रही है। दमण-दीव ने भी गत 15 वर्षों में आपका भरपूर साथ निभाया है। गत 2024 लोकसभा चुनाव में क्यों आपको दमण-दीव का साथ नहीं मिला ? इस पर मनोमंथन करने और खामियों को सुधारने की जरूरत है। केशव बटाक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी जी को ‘ विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत’ के महा अभियान में हमारा फुल स्पोर्ट है। पीएम मोदी जी को दृढ़ता से भारत के नवनिर्माण अभियान को अंजाम तक पहुँचाना चाहिए।
लि.
NRI Group,
London, UK
