Read Time:4 Minute, 0 Second
- केशव बटाक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
” भारत सरकार देश से घुसपैठियों को खदेड़े, दमण में भी बांग्लादेशियों, पाकिस्तानियों, रोहिंग्याओं की पहचान कर भगायें ” : NRI केशव बटाक - ♦️ घुसपैठियों के हमदर्दों और मददगारों को भी करें निकाल बाहर ♦️घुसपैठियों के निष्कासन में बाधक राज्य सरकारों को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा कर घुसपैठियों को करें देश से बाहर : कन्वीनर, NRI GROUP
NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के क्रूर नरसंहारों-बलात्कारों पर UNO मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष को कड़ा पत्र लिखने के बाद आज पीएम मोदी को पत्र लिख भारत से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से निकाल बाहर करने की माँग की है। पीएम मोदी को भेजे पत्र में NRI केशव बटाक ने लिखा कि भारत में रह रहे करोड़ों बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से निकाल बाहर करने में देरी भारत में ‘बांग्लादेश प्रकरण’ की वजह बन सकती है। NRI केशव बटाक ने पीएम मोदी को पत्र में आगे लिखा कि दमण में भी कथित बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें यहाँ से खदेड़ा जाये। देश भर में घुसपैठियों को आश्रय देने और राशनकार्ड, आधारकार्ड, पैन कार्ड दिलाने वालों की पहचान कर उनकी भारतीय नागरिकता समाप्त कर उन्हें भी घुसपैठियों के साथ भारत से निष्कासित किया जाये। भारतीय बने बैठे घुसपैठिये भारतीयों के हक के संसाधनों को हड़प रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके इन घुसपैठियों से हमदर्दी रखने वाले नेता देश पर कलंक हैं। इन्हीं नेताओं के कारण आज भारत दुनिया भर के नकारा, लुटेरे और भगाये गये लोगों की शरणस्थली बना हुआ है। NRI केशव बटाक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सलाह देते हुए पत्र में लिखा कि घुसपैठियों को खदेड़ने में सहयोग नहीं करने वाले राज्यों में राष्ट्रपति शासन (संविधान में प्रावधान कर) लगा कर घुसपैठियों को निष्कासित करें। सीमाओं और घुसपैठ के भू-जलीय मार्गों को विद्युत प्रवाहित कंटीले तारों से सुरक्षित करें। भारत दुनिया भर से खदेडे़-फेंके गये लोगों का कचरागाह नहीं है। NRI केशव बटाक ने पीएम मोदी को लिखा कि भारत अब दुनिया के फेंके इंसानी कचरे का बोझ नहीं ढ़ोएगा। भारत और घुसपैठियों से त्रस्त देशों को घुसपैठियों व घुसपैठियों के पोषक हमदर्द व्यक्तियों-नेताओं समेत किसी निर्जन टापू पर घुसपैठिस्तान बना कर बसाना चाहिए। केशव बटाक ने प्रेस बयान में कहा कि घुसपैठ प्रभावित राज्य सरकारों को भी घुसपैठियों को य निकाल बाहर कर अपना नैतिक दायित्व निभाना चाहिए।
द्वारा
केशव बटाक
( कन्वीनर, NRI ग्रुप,
लंदन-यूके)
