नगर पालिका प्रमुख अस्पी दमणिया ने किया
नानी दमण सब्जी मार्केट में पे एंड यूज शौचालय का उद्घाटन
दमण, 13 दिसंबर ;ैप्ज्द्ध। दमण नगर पालिका के प्रमुख अस्पी दमणिया ने आज नानी दमण सब्जी मार्केट में निर्मित नवीनतम पे एंड यूज शौचायल एवं स्नानगृह का उद्घाटन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त कराने के लिए दमण नगर पालिका ने शहर में अभियान चलाया हुआ है। नानी दमण स्थित सब्जी मार्केट में आने वाले अधिकांश किसान और व्यापारियों को शौंच के लिए दूर दराज उपलब्ध सुविधा के अनुसार जाना पड़ता था। जिसमें काफी समय बर्बाद होता था। उनकी परेशानी का देखते हुए और खुले में शौच करने को रोकने के उद्देश्य से दमण नगर पालिका ने सब्जी मंडी परिसर में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने का बीड़ा उठाया। इसी अभियान के तहत न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन एंड मैंटेनेंस एजेंसी ने दमण नगर पालिका के सौजन्य से नानी दमण सब्जी मार्केट मंे पे एंड यूज शौचायल तथा स्नानगृह बनाया है।
दमण नगर पालिका के प्रमुख अस्पी दमणिया ने का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसे आज से जनता के प्रयोग के लिए शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी परिसर में बनाये गये पे एंड यूज शौचलय एवं स्नानगृह की साफ-सफाई की व्यवस्था न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन एवं मैंटेनेंस एजेंसी की ओर से करायी जाएगी। इस दौरान अस्पी दमणिया के साथ नगर पालिका की उप प्रमुख रश्मि एवं वार्ड संख्या 7 की काउंसिलर जसविंदर कौर उपस्थित थीं।
–फोटो 2 शौचायल एवं स्नागृह का उद्घाटन–
