बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों को यूपी से निकाल बाहर करें ” CM योगी आदित्यनाथ से केशव बटाक की गुजारिश

Views: 6
0 0
Spread the love

Read Time:4 Minute, 9 Second

23-12-2024
बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों को यूपी से निकाल बाहर करें ” CM योगी आदित्यनाथ से केशव बटाक की गुजारिश


♦️ हिन्दुओं का नरसंहार करने वाले बांग्लादेशी किसी मुरव्वत के काबिल नहीं
♦️ बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों की घुसपैठ साबित होते ही उन्हें बिना किसी कानून की राह देखे
तुरंत निकाल बाहर करें : कन्वीनर, NRI Group, London-UK
NRI केशव बटाक ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के विरूद्ध अपना अभियान जारी रखते हुए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और धुर हिन्दुत्ववादी योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर यूपी से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को निकाल बाहर करने की गुजारिश की। NRI GROUP, London-UK के कन्वीनर केशव बटाक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में लिखा कि योगी जी, भारत को घुसपैठियों से मुक्त करने का समय आ गया है। ‘ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र ‘ बनाने की राह में करोड़ों घुसपैठिये बहुत बड़ी बाधा हैं। इन घुसपैठियों को भारत के बॉर्डर से दूर तक खदेड़ा जाना बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तादाद 2 करोड़ से ज्यादा है, जिन्हें एसटीएफ और पुलिस की मदद से असल पहचान सुनिश्चित कर खदेड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री जी, ये घुसपैठिये भारत के लिए कभी भी नासूर बन सकते हैं। भारत का हरेक राज्य संप्रभु है, जिसे घुसपैठ जैसी समस्याओं से दृढ़तापूर्वक निपटना चाहिए। गैर-कानूनी तरीके से भारत में घुसपैठ करने वालों को देश से निकाल बाहर करने के लिए कानून की राह नहीं देखनी चाहिए।
ऐसे घुसपैठियों से तो पूरा विश्व परेशान है। लाज-लिहाज में तो पूरा देश खतरे में है। ऐसों से तो ऐसे ही निपटना पड़ेगा। ये बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये लात की ही भाषा समझते हैं। इनसे प्रेम से नहीं निपटा जा सकता है।
भारत के विभिन्न राज्यों में घुसपैठियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारतीय राज्यों को अपनी सीमाएं अभेद्य बनानी होंगी। साथ ही हरेक पुलिस स्टेशनों को अपने थानाक्षेत्र के निवासियों की नियमित पहचान सुनिश्चित करनी होगी। घुसपैठिये की घुसपैठ करने की शंका पुष्ट होते ही उन्हें तुरंत निकाल बाहर करना होगा। अभी बांग्लादेश में जिस तरह से हिन्दुओं का सामुहिक कत्लेआम, दुष्कर्म और मंदिरों पर हमले की घटनाएं हो रही हैं उसे देखते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के साथ कोई मुरव्वत नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री जी आपसे विनती है कि आप यूपी से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को खदेड़िये। मैंने यही विनती महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस जी भी है की है, और दूसरे मुख्यमंत्रियों से भी करूंगा।
द्वारा
केशव बटाक,
( कन्वीनर, NRI Group, London-UK)

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *