गुजरात मुख्यमंत्री को ✍️लिखा पत्र NRI केशव बटाक ने CM भूपेन्द्र पटेल को बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों से किया सचेत, कहा-जाँचो और भगाओ!

Views: 8
0 0
Spread the love

Read Time:3 Minute, 45 Second

27-12-2024

  • केशव बटाक ने ‘ घुसपैठिया मुक्त भारत’ अभियान के तहत अब गुजरात मुख्यमंत्री को ✍️लिखा पत्र
    NRI केशव बटाक ने CM भूपेन्द्र पटेल को बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों से किया सचेत, कहा-जाँचो और भगाओ!
    ♦️ अहमदाबाद में हाल ही में 51 रोहिंग्याओं की गिरफ्तारी को देखते हुए सीएम को पूरे गुजरात में पुलिस कॉम्बिंग मुहिम चलाने का दिया सुझाव
    NRI केशव बटाक ने ‘ घुसपैठ मुक्त भारत ‘ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिख कर गुजरात को घुसपैठ मुक्त ‘ बनाने पर जोर दिया। NRI ग्रुप लंदन, यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने CM भूपेन्द्र पटेल को भेजे पत्र में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में गुजरात में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ चिंताजनक है। हाल ही में अहमदाबाद से 51 रोहिंग्या घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद में तालाब आदि सरकारी जमीनों पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों को झुग्गियाँ बना कर रहना उजागर हुआ है। वड़ोदरा और सूरत जैसे औद्योगिक-व्यावसायिक शहरों में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों की मौजूदगी की सघन जाँच आवश्यक है। पश्चिम बंगाल और सरहदी राज्यों से होकर ये घुसपैठिये मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में जाकर बस रहे हैं। पश्चिम बंगाल, आसाम और बिहार में गद्दारों द्वारा घुसपैठियों को आधार कार्ड आदि बनवा कर दिया जाता है, जिसे लेकर ये घुसपैठिये देश के विभिन्न राज्यों में जाकर बस जाते हैं। नानी दमण में भी बांग्लादेशी घुसपैठिये किराये के मकानों में रह रहे हैं, ऐसी चर्चा है। NRI केशव बटाक ने सीएम भूपेन्द्र पटेल को पत्र में आगे लिखा कि नियमित पुलिस कॉम्बिंग और वेरिफिकेशन जैसी मुहिम से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की मौजूदगी का पता लगाना होगा। पुलिस को अपने थानाक्षेत्रों में नियमित जाँच कर नये बसने वाले लोगों की खबर रखनी होगी। इन जैसे उपायों से घुसपैठियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। घुसपैठियों की घुसपैठ साबित होते ही बिना वक्त गंवाये उन्हें भारत से खदेड़ दिया जाना चाहिए। बांग्लादेशी घुसपैठिये तो किसी मुरव्वत के हक़दार नहीं हैं। रोहिंग्या भी कम हिंसक नहीं हैं। ये जिस भाषा और शैली में समझें उन्हें उसी स्टाइल में समझाना होगा। गुजरात सरकार को घुसपैठ की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ठोस व प्रभावी कदम उठाना चाहिए।
    द्वारा
    केशव बटाक
    ( कन्वीनर, NRI Group, London)
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *