London
NRI केशव बटाक ने श्रीसनातन हिन्दू मंदिर की भव्यता और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार कार्यों को सराहा, एक्जीक्युटिव चेयरमैन नरेन्द्र ठक्कर का किया सत्कार
♦️ श्रीसनातन हिन्दू मंदिर पूरे UK का गौरव, इस मंदिर के निर्माण और संचालन के लिए श्रीवल्लभ निधि यूके तथा संपूर्ण कमेटी को Big Salute : NRI केशव बटाक ,यूके प्रेसिडेंट,सैल्यूट तिरंगा,
♦️ यह मेरा अकेले का नहीं बल्कि श्रीवल्लभ निधि यूके की संपूर्ण कमिटी का सम्मान है : Narendra Thakkar, Executive Chairman
सैल्यूट तिरंगा के यूके प्रेसिडेंट NRI केशव बटाक ने श्रीसनातन हिन्दू मंदिर, वेम्बली की भव्यता-दिव्यता और हिन्दू सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार कार्यों की सराहना की है। NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने श्रीसनातन हिन्दू मंदिर, वेम्बली पहुँच कर देवी-देवताओं के दर्शन किये और मंदिर की भव्यता को निहारा। श्रीसनातन हिन्दू मंदिर, वेम्बली यूके का बड़ा मंदिर है। यह भारत से आयातित चूने और पत्थरों से बना भव्य मंदिर है जिसके निर्माण में स्टील-लोहे का जरा भी इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस मंदिर में भारत में संगमरमर से निर्मित गणेश, राधा कृष्ण, तिरूपति बालाजी, श्री अंबा माता, श्रीनाथजी, स्वामी सहजानंद आदि देवी-देवताओं की 41 मूर्तियाँ हैं। मंदिर परिसर में बड़ा पार्किग प्लेस भी है। NRI केशव बटाक ने श्रीसनातन हिन्दू मंदिर, वेम्बली के एक्जीक्युटिव चेयरमैन नरेन्द्र ठक्कर को रामनामी अंगवस्त्र ओढ़ा कर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सत्कार किया। NRI केशव बटाक ने कहा कि श्रीसनातन हिन्दू मंदिर वेम्बली और लेटनस्टोन सनातन हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्रीसनातन हिन्दू मंदिर रोजाना 4 आरतियों, प्रसादों के वितरण और होली, दीपावली, गणपति उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्रि महोत्सव तथा अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों से सनातन धर्म का बखूबी प्रचार-प्रसार कर रहा है। श्रीसनातन हिन्दू मंदिर के निर्माण व संचालन और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में श्रीवल्लभ निधि यूके के कमेटी पदाधिकारियों व मेम्बरों के सहयोग की बड़ी भूमिका है जिसके लिए मेरा Big Salute है। NRI केशव बटाक ने एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नरेन्द्र ठक्कर से मुलाकात में कहा कि मैं आज श्रीसनातन हिन्दू मंदिर, वेम्बली में पहुँच कर श्रीसनातन हिन्दू मंदिर के धार्मिक गतिविधियों और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार कार्यों को महसूस करते हुए आपको श्रीवल्लभ निधि यूके कमिटी के प्रतिनिधि के बतौर सम्मानित कर आनंदित महसूस कर रहा हूँ। एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नरेन्द्र ठक्कर ने गदगद स्वर में कहा कि यकीनन यह मेरे अकेले का नहीं बल्कि पूरी श्रीवल्लभ निधि यूके कमिटी का सम्मान है जिसे मैं शिरोधार्य करता हूँ। NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि श्रीसनातन हिन्दू मंदिर पूरे UK का गौरव है। यूके में बसे लाखों हिन्दू सनातनी भी अपने सामर्थ्य के अनुसार सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका निभायें तो UK में सनातन की धर्मध्वजा सदाकाल तक लहराती रहेगी। सर्वधर्म समभाव वाले युनाइटेड किंगडम की शांति कट्टरपंथियों की वजह से भंग होती जा रही है। हिन्दुओं को अपने नौकरी व व्यवसाय के साथ-साथ हिन्दुत्व एकता के लिए भी काम करना चाहिए। हिन्दुओं को जाति-वर्ग भेद भुला कर एक सनातनी के तौर पर एकजुट होकर कट्टरवाद से लोहा लेना होगा। तभी यूके में हम और गैर कट्टरपंथी लाखों लोग शांति से रह पाएंगे।
*द्वारा*
*NRI केशव बटाक,*
*कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप,*
*यूके प्रेसिडेंट, सैल्यूट तिरंगा*
