आपराधिक साजिश और गैरकानूनी जमावड़ा रचकर
जामिया नुरुल इस्लाम, मोटी दमन पे स्थित मदरसे के छात्रों और संचालन समिति के सदस्यों
को डराने-धमकाने का प्रयास
दमन 29/05/2025
दिनांक 28/05/2025 को क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन, दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव, दमन
पे शिकायत प्राप्त हुई की कुछ लोगोने मिलकर आपराधिक साजिश और गैरकानूनी जमावड़ा रचकर
जामिया नुरुल इस्लाम, मोटी दमन पे स्थित मदरसे के छात्रों और संचालन समिति के सदस्यों
को डराने-धमकाने का प्रयास के प्रयास किया। व मदरसा परिसर में जबरन हिंसा की तैयारी के
साथ घुसपैठ की एवं धमकियाँ दीं, जिनमें नाबालिग छात्रों को भी निशाना बनाया गया, तथा
अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मदरसे पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया । यह
शिकायत प्राप्त होते ही, इस संबंध में क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन, DNH & DD में FIR संख्या
02/2025, धारा 61,351, 352, 189 (8), 189 (5), 333 सहपठित धारा 3(5) बीएनएस-2023
के तहत मामला दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुवे उच्च अधिकारिओ के
मार्गदर्शन मे नानी दमन के रहेने वाले जाहिर अब्बास इस्माइल, जाकिर हुसैन खुर्शीद खान,
लियाकत अली उस्सनबाई, शब्बीर इब्राहिम फंसावाला, अख्तर अली अहमद मिया एवं मोटी दमन
निवासी नाहिद मियाँ आमोद मियाँ को दिनांक 28.05.2025 को गिरफ्तार कर, आज दिनांक
29/05/2025 को माननीय न्यायालय, दमन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले की गंभीरता को
स्वीकार करते हुवे माननीय न्यायालयने सभी आरोपियों को दिनांक 31.05.2025 तक पुलिस
हिरासत में भेज दिया गया है। इस प्रकरण की आगे की जांच प्रगति पर है।
