दमन औद्योगिक संघ की 46वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीआईए की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना था। इसके लिए डीआईए अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। उम्मीदवारों के मतपत्र भी छप चुके थे, लेकिन पिछले 34 वर्षों से डीआईए में अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता आ रहा है, इसलिए इस परंपरा को जारी रखते हुए अंतिम समय में निवर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
दमन औद्योगिक संघ के अध्यक्ष पद की दौड़ से सत्येन्द्र कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया। फिर पवन अग्रवाल और आर.के. शुक्ला के बीच बातचीत के बाद, आर.के. शुक्ला ने भी अपना नाम वापस ले लिया और पवन अग्रवाल का समर्थन किया। फिर पवन अग्रवाल को सर्वसम्मति से दूसरी बार डीआईए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दमन औद्योगिक संघ के नए अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन और इकाइयों के प्रतिनिधियों के सहयोग से वे कंपनियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
