London
NRI केशव बटाक ने नवनियुक्त DIA प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल को पत्र लिख कर दिया अभिनंदन, कहा-उद्योग हितों को मेरा भरपूर समर्थन
🔺 उद्योग दमण के विकास की रीढ़ हैं, दमण के उद्योगों को मिलें अधिक रियायतें : एनआरआई ग्रुप कन्वीनर NRI केशव बटाक
NRI केशव बटाक ने पवन अग्रवाल को दमण इंडस्ट्रीज एसो. (DIA) का प्रेसिडेंट बनने पर बधाई दी है। एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से पत्र लिख कर DIA के नवनियुक्त प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल को अभिनंदन दिया है। NRI केशव बटाक ने DIA प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल को उद्योगों के हितों पर अपना भरपूर समर्थन दिया है। NRI केशव बटाक ने पवन अग्रवाल को सेन्ट्रल लंदन से भेजे पत्र में लिखा कि दमण इंडस्ट्रीज एसो. का प्रेसिडेंट बनने पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अच्छी बात है कि दमण इंडस्ट्रीज के मित्रों ने आपको DIA का प्रेसिडेंट चुना है। उद्योग संघ के लीडरशिप का आपका तजुर्बा इस दूसरे टर्म में निश्चित रूप से उद्योगों के हितों को मजबूती दिलाने में समर्थ होगा। NRI केशव बटाक ने पत्र में आगे लिखा कि हम सबको मालुम है कि आपने DIA प्रेसिडेंट के पहले कार्यकाल में औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का अच्छा सुदृढ़ीकरण किया था। कम्युनिटी हितों में खासकर कोरोनाकाल में प्रशासन के साथ तालमेल में प्रभावितों को राहत पहुँचाने में आपकी सराहनीय भूमिका हम सभी सुन-पढ़ चुके हैं। हमें आपको सरकार व प्रशासन के उद्योग हितैषी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करते देख आनंद होता है। NRI केशव बटाक ने पत्र में लिखा कि मोदी सरकार की लोक हितैषी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सबको अपनी भूमिका निभानी चाहिये। NRI केशव बटाक ने दमण के विकास में इंडस्ट्रीज की भूमिका का उल्लेख करते हुए लिखा कि दमण का उद्योग जगत यहाँ के विकास की रीढ़ है। हम सभी को उद्योगों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिये। NRI केशव बटाक ने उद्योग हितों को अपने समर्थन की वचनबद्धता दुहराते हुए उद्योगों के पोषण पर बल देते हुए पत्र में लिखा कि पर्यटन विकास के साथ-साथ उद्योगों के हितों के लिए भी ठोस उपाय होने चाहिये। सस्ती बिजली के अलावा भी दमण के उद्योग जगत को और रियायतें मिलनी चाहिये। NRI केशव बटाक ने पत्र में आगे लिखा कि मित्र पवन जी आपको शुभकामनाएं हैं कि आप यहाँ के उद्योगों की बेहतरी के अपने प्रयासों को जारी रखें। हमें उम्मीद है कि उद्योग हितों के अच्छे कार्यों में आपको प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा। प्रशासक प्रफुल पटेल जी की छत्रछाया में दमण-दीव-दानह में सभी उद्योगों और कारोबारियों को भय मुक्त वातावरण मिला हुआ है। आप आगे बढ़ें और प्रशासन के रचनात्मक सहयोग से उद्योग हितों को मजबूत करें।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
द्वारा
Keshav Batak,
Convener, NRI Group,
President, Salute Tiranga,
United Kingdom



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877