Explore

Search

September 13, 2025 3:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

NRI केशव बटाक ने ‘दिवाली सेलिब्रेशन’ को परमीशन नहीं देने पर प्रभावी शख्सियतों से साधा संपर्क, बॉब ब्लैकमैन के बाद अब एचएच राजराजेश्वर गुरुजी को लिखा पत्र, कहा-” यह एकजुट होकर संघर्ष करने का वक्त है “🔺

London : NRI केशव बटाक ने ‘दिवाली सेलिब्रेशन’ को परमीशन नहीं देने पर प्रभावी शख्सियतों से साधा संपर्क, बॉब ब्लैकमैन के बाद अब एचएच राजराजेश्वर गुरुजी को लिखा पत्र, कहा-” यह एकजुट होकर संघर्ष करने का वक्त है “
🔺 हिन्दू कम्युनिटी को एकजुट होकर मिल-बैठ कर बेलग्रेव रोड पर सालाना दिवाली उत्सव को बंद होने से उपजी परिस्थितियों के बीच सकारात्मक तरीके से आगे की रणनीति बनानी चाहिए : कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप
NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर एनआरआई केशव बटाक ने लेस्टर सिटी कौंसिल द्वारा बेलग्रेव रोड पर सालाना दिवाली सेलिब्रेशन को परमीशन नहीं देने पर हिन्दू कम्युनिटी के प्रभावी शख्सियतों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। एमपी बॉब ब्लैकमैन और हिन्दू कम्युनिटी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखने के बाद NRI केशव बटाक ने अब युनाइटेड किंगडम के प्रभावशाली धार्मिक संस्था सिद्धाश्रम इंटरनेशनल शक्ति सेंटर, हैरो-लंदन के कर्णधार एवं विश्व संत एचएच राजराजेश्वर गुरुजी को पत्र लिख कर बेलग्रेव रोड के सालाना दिवाली उत्सव को परमीशन नहीं देने से उपजी परिस्थितियों के बीच हिन्दू कम्युनिटी के लोगों के एकजुट सकारात्मक प्रयासों को बल प्रदान करने का अनुरोध किया है। NRI Group के कन्वीनर एनआरआई केशव बटाक ने सिद्धाश्रम यूके के संस्थापक प्रमुख एचएच राजराजेश्वर गुरुजी को लिखे पत्र में लिखा कि लेस्टर सिटी कौंसिल ने शहर की सुरक्षा सलाहकार समूह की जन-सुरक्षा व जन-स्वास्थ्य की चिंताओं को आधार बताया है। हाउसिंग, कम्युनिटीज एण्ड लोकल गवर्नमेंट मिनिस्ट्री के अंडर सेक्रेटरी ने भी अ पने ताजा पत्र में लेस्टर सिटी कौंसिल की जनस्वास्थ्य, जनसुरक्षा और वित्तीय चिंताओं की पुष्टि करते हुए दिवाली सेलिब्रेशन को अनुमति नहीं देने के फैसले को सही ठहराया है! जबकि मिनिस्ट्री जमीनी सच्चाई नहीं जानती है। लेस्टर सिटी कौंसिल सेन्ट्रल गवर्नमेंट को गुमराह कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि 1983 से अब तक बेलग्रेव रोड पर दिवाली सेलिब्रेशन से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह सिर्फ लेस्टर सिटी कौंसिल द्वारा हमारी कम्युनिटी को परेशान करने हेतु किया जा रहा है। 2022 से ही हमारी कम्युनिटी निशाने पर है। हम और हमारी हिन्दू कम्युनिटी शाँति एवं सर्वधर्म समभाव को मानने वाली तथा युनाइटेड किंगडम के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाली कम्युनिटी है। बावजूद हमें कभी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तो कभी गणपति उत्सव में नियमों की पालना के बहाने तो कभी पब्लिक हेल्थ और सेफ्टी के नाम पर दिवाली सेलिब्रेशन से रोका जाता है। हम किसी कम्युनिटी को दोष नहीं देना चाहते हैं। यूनाइटेड किंगडम में इस परिस्थिति के लिए हम हिन्दू ही जिम्मेदार हैं जो जाति-पाति, ऊँच-नीच, अगड़ा-पिछड़ा, गरीब-अमीर की मानसिकता से ऊपर उठ कर ‘हिन्दू सनातनी’ के तौर पर एकजुट नहीं हो पाते हैं। जिस दिन हिन्दू कम्युनिटी एकजुट हो गयी तो उसी दिन से हम पर जुल्मों सितम का अंत होना शुरू हो जाएगा। आप धर्मगुरुओं से मेरी यही प्रार्थना है कि अपने प्रवचनों और कथाओं में आप सर्वधर्म समभाव एवं हिन्दुओं की एकजुटता पर बल देवें। हिन्दू कम्युनिटी यदि एकजुट होती तो बेलग्रेव रोड के दिवाली सेलिब्रेशन को लेस्टर सिटी कौंसिल द्वारा बंद कराने पर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज तो बुलंद करती। यह वक्त एकजुटता प्रदर्शित करने का है। बेलग्रेव रोड के दिवाली सेलिब्रेशन को बंद करने के खिलाफ हिन्दू कम्युनिटी को एकजुट होकर आगे आना है। अभी काफी समय है। आप भी आइये और अपने जैसे प्रभावी शख्सियतों को भी साथ लेकर आइये। मिल-बैठ कर तय करते हैं कि बेलग्रेव रोड के दिवाली सेलिब्रेशन को बंद होने से बचाने के लिए क्या रचनात्मक किया जा सकता है।
द्वारा
NRI केशव बटाक,
Convener, NRI Group,
President, Salute Tiranga,
United Kingdom

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements