भाजपाई अनिल टंडेल, जसविंदर कौर, सीताराम कल्पेश, प्रमोद दमणिया, महेशभाई, जिगरभाई, मनीषभाई, केतन काटेला, जयभाई, अगस्तिनीााई, रोहितभाई, किरीट दमणिया ने वार्ड नंबर 6 की जनता से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की
दमण। एशिया की सबसे पुरानी दमण नगपालिका के वार्ड नंबर 6 से भाजपा समर्थित अस्पी दमणिया ने भाजपाईयों के साथ वार्ड नंबर 6 में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर भाजपाई अनिल टंडेल, जसविंदर कौर, सीताराम कल्पेश, प्रमोद दमणिया, महेशभाई, जिगरभाई, मनीषभाई, केतन काटेला, जयभाई, अगस्तिनीााई, रोहितभाई, किरीट दमणिया, वसीमभाई ने अस्पी दमणिया के लिए वार्ड नंबर 6 की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 5 नवंबर को बडी संख्या में मतदान दे। साथ ही कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी बहुमत से भाजपा समर्थित अस्पी दमणिया को विजयी बनाएं।
बता दें कि अस्पी दमणिया एक मिलनसार स्वभाव वाले व्यक्तित्व है। उन्हें जनप्रतिनिधित्व करने का अच्छा अनुभव भी है। साथ ही वे दमण शहर से हरेक समस्या को प्रशासन के समक्ष उठाकर तुरंत ही समाधान करवाते है। इसलिए वार्ड नंबर 6 की जनता को ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो उनकी समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहे।
