दिनांक 27/12/2025 को PCR-1 स्टाफ नानी दमन क्षेत्र में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। उस दौरान समय 19:36 बजे 112 इमरजेंसी के माध्यम से टेब पर सूचना प्राप्त हुई कि सिग्नेचर रो-हाउस के पास, एयरपोर्ट रोड, नानी दमन के पीछे, एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, जिससे दुर्गंध आ रही है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर वह तत्काल मौके पर पहुँचा, जहाँ देखा कि एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति, उम्र लगभग 35 वर्ष, की सड़ी-गली अवस्था में लाश (डिकंपोज्ड बॉडी) पड़ी हुई थी, जिसकी पहचान नहीं हो सकी। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु कई दिन पूर्व किसी अज्ञात कारण से हुई है।
इसके पश्चात उन्होंने तुरंत इस संबंध में SHO, नानी दमन पुलिस स्टेशन एवं डे ऑफिसर को सूचित किया। मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर अज्ञात व्यक्ति की लाश को आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु सरकारी अस्पताल, मोटी दमन भेजा गया।
इस घटना के संदर्भ में नानी दमन पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु नंबर 34/2025, धारा 194 BNSS, 2023 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी रखी गई है।
आगे की लाश को सरकारी अस्पताल, मरवड के मोर्ज रूम मे रखी गई है। उस मृतक व्यक्ति के वारीस/परिजनो (Guardians) की अबतक की तफतीश के दौरान नही मिले है। तो उस मृतक व्यक्ति की पहेचान करके नानी दमन पुलिस स्टेशन के लेण्ड् लाइन नं.
(0260) 2254999, (0260) 2250105, एवं दमन पुलिस कंट्रोल रूम (0260) 2220102, तफतीश अधीकारी:- 9898417999 पर संपर्क करे।
सिग्नेचर रो-हाउस के पास, एयरपोर्ट रोड, नानी दमन के पीछे, एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी।
Views: 24
Read Time:2 Minute, 10 Second
