दिनांक:- 19/10/2022
गत दिनांक 20/09/2022 को शिकायत कर्ता श्री जतीनकुमार नरेशभाई वेदांत, पता- 404, श्रीजी
एपार्टमेंट, मुक्तानंद मार्ग, चला, वापी ने अपना रिपोर्ट करवाया था की दिनांक 20/09/2022 के
उनकी मोबाइल की शॉप राइट चोईस टेलीकोम, सेंटर पॉइंट, सोमनाथ, डाभेल, नानी दमन मैन रोड पर
स्थीत है वह शॉप मे रात्री के दौरान को कोई अज्ञात चोर इसमने मोबाइल शॉप का पीछे का शटर तोड़कर
अंदर प्रवेश कर मोबाइल शॉप में से अलग अलग कंपनी के 34 मोबाइल एवं 08 एसेसरीस जिसकी
अंदाजीत कीमत 4,70,000/- होती है जिसकी चोरी करके फरार हो गया है यह रीपोर्ट के संदर्भ मे
दमन दमण पुलिस थाना मे गुन्हा क्रमांक 85/2022 धारा 380, 457 IPC के तहत गुन्हा दर्ज किया
गया था।
अपराध की आगे की तफतीश जारी रखते हुये अलग अलग टीम बनाकर संगठीत रूप से तफतीश
जारी रखी गई जिसमे आसपास के एरीया के CCTV कैमेरा की फूटेज, खुफिया जानकारी और ह्यूमन
इंटीलिजेंस एवं टेकनीकल साधानों की के मदद से एक इसम को गिरफतार किया।
गिरफतार व्यक्ति :-
(1) आमीर हकीक कुरेशी, उम्र 18 साल, पता:- आटीयावाड, चार रास्ता, डाभेल, नानी दमन, मूल
निवासी:- सीतापुर, उतरप्रदेश की धरपकड़ करके पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया जिसके बाद
अभियुकत को गीरफ़्तार करके अभियुक्त को माननीय न्यायालय दमन कोर्ट में पेश किया गया था,
माननीय न्यायालय दमन कोर्ट ने अभियुक्त की दिनांक 20/10/2022 तक पुलिस कस्टडी मंजूर की है।
कब्जे किए गई मुदामाल :-
1) Honda Dio Moped Register No GJ15DG7480,
2) अलग अलग कंपनी के 33 मोबाइल (जो अभियुक्त ने मोबाइल शॉप में से चोरी किया हुवा था)
3) अलग अलग कंपनी की 04 मोबाइल एसेसरिस भी अभियुक्त के पास से रिकवर की गई है।



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877