कहाँ ले जाना है इकट्ठा करके
जिंदगी का कड़वा सच
अमेरिका की बहुत ही मशहूर फैशन डिजाइनर और लेखिका क्रिस्टल रोड्रिगेज(Crystal Rodriguez) की मौत 40 साल की उम्र में पेट के कैंसर से हुई। वह अपनी मौत से पहले लिखती हैं.
- मेरे कार गैराज मे दुनियां की सब से महंगी कारें खड़ी है पर मैं अस्पताल की व्हीलचेयर पर सफर करती हूं.
- घर मे मेरी अलमारी मे हर तरह के महंगे कपड़े हैं, हीरे जवाहरात गहने बेशुमार महंगे जूते पड़े हैं पर मैं अस्पताल की दी हुई एक सफेद चादर मे नंगे पैर लिपटी हुई हूं.
- मेरे बैंक मे बेशुमार पैसे हैं पर अब मेरे किसी काम के नहीं हैं.
- मेरा घर एक महल की तरह है पर मैं अस्पताल में डबल साइज बेड पर पड़ी हुई हूं.
- मैं एक फाइव स्टार होटल से दूसरे फाइव स्टार होटल मे बदल बदल कर रह सकती हूं पर इधर एक लैबोरेट्री से दूसरी लैवोरेटरी के बीच घुमती हूं.
- मैंने करोड़ों चाहने वालों को अपने ऑटोग्राफ दिए हैं पर आज मैंने डॉक्टर के आखरी नोट पर दस्तखत कर दिए हैं.
- मेरे पास 7 महगें बालों को सिंगारने वाले ज्वेलरी सेट हैं पर आज मेरे सिर पर बाल ही नहीं हैं.
- अपने निजी जहाज पर मैं कहीं पर भी एक स्थान से दूसरी जगह पर जा सकती थी पर इधर मेरे को आज व्हील चेयर पर बिठाने के लिए भी दो आदमियों की जरूरत पड़ती है.
- वैसे तो बहुत तरह के खाने हैं पर मेरे लिए कोई मुश्किल नहीं खाने, पर मेरा खाना सबेरे दो गोलियां से और शाम को थोड़ा सा दूध है.
10.मेरा घर मेरा पैसा मेरी कारें मेरी महंगी ज्वेलरी मेरी शोहरत किसी काम नहीं आ रही जिसके पीछे मैंने सारी उम्र जद्दोजहद की थी.
ये सब कुछ अब मुझे सकून नहीं दे सकते.
*जग रचना सब झूठ है जान लेहु रे मीत!!
कहु नानक थिर ना रहै ज्यों बालू की भीत !!
जिंदगी बहुत छोटी है, मौत सब से बड़ा सच है पर हम इस सच को भूलाए बैठे हैं।कोशिश करें, हर एक की मदद करें, किसी का हक ना मारें, अहंकारी ना बनें, हर इंसान का सत्कार करें, हर एक को गले लगाएं, अपनो से बातचीत करते रहिए.
ईश्वर का नाम जपें, मस्त रहें, व्यस्त रहें और तंदुरुस्त रहें.
🙏🙏🙏🙏🙏


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877